जिले के डिग्री कॉलेज में राष्ट्रीय कार्यशाला

गजेंद्र कुमार सिंह.

शिवहर— जिले में डिग्री कॉलेज में इन दिनों कार्यशाला के तीसरे दिन रिसर्च डिजाइन और ट्रीटिंग क्वांटेटिव डाटा के विषय पर प्रथम पाली में संसाधन पुरुष के रूप में डॉ अनुज कुमार शुक्ला थापर स्कूल ऑफ लिबरल आर्ट्स एंड साइंस के द्वारा व्याख्यान दिया गया ।उन्होंने रिसर्च मेथाडोलॉजी के विभिन्न डिजाइन की चर्चा करते हुए क्वांटेटिव डाटा के उपयोगिता के विभिन्न बिंदुओं पर प्रकाश डाला ।इस दौरान बिहार राज्य सहित अन्य राज्यों के भी शोधार्थी एवं शिक्षार्थी सैकड़ों की संख्या में भाग लिए। महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी महाविद्यालय में उपस्थित होकर अनुसंधान के संबंध में जानकारी लिए। यह राष्ट्रीय कार्यशाला महाविद्यालय के छठा स्थापना दिवस पर आयोजित हो रहा है।महाविद्यालय में छठा स्थापना दिवस भी मनाया गया। स्थापना दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो अजय कुमार ने बताया कि नामांकित छात्र छात्राओं के लिए स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड एवं कन्या उत्थान प्रोत्साहन राशि का भी लाभ विद्यार्थियों को मिल रहा है। इस अवसर पर प्राध्यापकगण सहित समाजसेवी हरिद्वार राय पटेल भी उपस्थित थे। सभी प्रध्यापकों ने भी महाविद्यालय में विधि व्यवस्था एवं शैक्षणिक माहौल बनाने हेतु प्राचार्य को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं उपस्थित थे। इस स्थापना दिवस के मंच का संचालन डॉक्टर दिग्विजय दिवाकर के द्वारा तथा धन्यवाद ज्ञापन डॉ अशोक कुमार के द्वारा किया गया।

 

You may have missed