विद्यानंद विकल एवं विधानसभा प्रभारी अरमान अहमद साहब उर्फ गुड्डू के नेतृत्व में हुई बैठक

मनोज कुमार ।

गया जदयू पार्टी के द्वारा 77वां स्वतंत्रता दिवस को लेकर जीबी रोड स्थित श्री राजू बरनवाल जी के आवास समर्पण भवन में महानगर जदयू गया के तत्वाधान में जिला प्रभारी एवं खाद्य आपूर्ति विभाग के चेयरमैन श्री विद्यानंद विकल जी एवं गया विधानसभा के प्रभारी श्री अरमान अहमद साहब उर्फ गुड्डू जी के नेतृत्व में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक शुरू होने से पहले जिला प्रभारी जी को सभी लोगों ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित करने का काम किया साथ ही प्रभारी महोदय के द्वारा सेक्टर अध्यक्ष, प्रभारी एवं वार्ड अध्यक्षों को अंग वस्त्र देकर पार्टी में नई ऊर्जा लाने का काम किया गया, उक्त बैठक में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गया शहर के के सभी सेक्टरों एवं वार्डों के महादलित टोलों में पार्टी के कार्यकर्ताओं के निगरानी में बुजुर्गों द्वारा झंडोतोलन का कार्य सम्पन्न किया जाएगा।
कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जिला प्रभारी तथा गया विधानसभा प्रभारी ने कहा कि 15 अगस्त को मनाई जाने वाली 77वां स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जदयू पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण घुघड़ीटाड़ सेक्टर सुबह 8:30 बजे, विष्णु पथ सेक्टर में 9:00 बजे, खरखोरा सेक्टर में 9:30 बजे, रमन सेक्टर में 10:00 बजे, बागेश्वरी सेक्टर में 11:00 बजे एवं मानपुर सेक्टर में 11:30 महादलित टोलों में जाकर बुजुर्गों के द्वारा झंडोतोल्लन का कार्य कराएंगे। उन्होंने कहा की सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं से समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े ऐसे लोग लाभान्वित हो रहे है या नहीं इसकी भी समीक्षा पार्टी के कार्यकर्ता सुनिश्चित कर सरकार के पास रिपोर्ट सौंपेंगे।
गया शहर के तमाम प्रभारी, सेक्टर अध्यक्ष एवं वार्ड अध्यक्ष राष्ट्रीय ध्वज को सलामी देंगे साथ ही 15 अगस्त से 31 अगस्त तक वार्ड संसद एवं सद्भाव कार्यक्रम पार्टी के दिशा निर्देश से आयोजित कराएंगे।
उक्त बैठक मेंलालजी प्रसाद, सिद्धनाथ तिवारी, प्रभात राउत, ओमप्रकाश जी, राजकुमार शर्मा, गोपाल प्रसाद, शिव शंकर दास, मिंता देवी, मानिक चंद गुप्ता, अभिमन्यु बौद्ध, हेब्लू पांडे, अखिलेंद्र अधिवक्ता,अनुज वर्मा, पूर्व महिला अध्यक्ष अमिता देवी,संजय पासवान, अर्जुन राम, अमरेंद्र कुमार दिवाकर, अल्तमस वारसी, शिवदास मोची, मोहम्मद असलम परवेज, महेंद्र वर्णवाल, शंकर राम, अमर चंद्रवंशी, राम जी राउत, राजू कसेरा, भारती प्रियदर्शनी, संतोष कुमार, गणेश दास, सुदेश जी, पवन चंद्रवंशी सहित सैकड़ो पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता गण मौजूद रहें।

You may have missed