हाई वोल्टेज विद्युत के चपेट में आने से जयपाल पासवान की हुई मौत- गायत्री देवी
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार)- हाई वोल्टेज विद्युत के चपेट में आने से जयपाल पासवान की मौत की घटना घटी है . इस संबंध में देव दक्षिणी क्षेत्र के जिला पार्षद सदस्य गायत्री देवी ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए विद्युत विभाग पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि देव प्रखंड स्थित बनुआ पंचायत के चंदा ग्राम के लोगों ने विद्युत विभाग के कार्यालय में कई बार शिकायत आवेदन देकर विद्युत विभाग की तार की जर्जरता को लेकर गुहार लगाया . परंतु विद्युत विभाग के कर्मचारियों पदाधिकारी की मनमानी रवैया के कारण विद्युत विभाग की जर्जर तार को नहीं बदल गया जिसका परिणाम है कि विगत दिन-09 अगस्त कि सुबह हाई वोल्टेज विद्युत तार टूट कर बिखर गया . जिसके चपेट में आने से बनुआ पंचायत के चंदा ग्राम- निवासी जयपाल पासवान उम्र 32 वर्ष की मौत हो गई . उन्होंने आगे कहा कि तेतराइन गांव में बिजली की खंभा विगत 7 माह से तथा पत्थर मंदिर के समीप गिरा हुआ है, लेकिन कोई देखने वाला नहीं. जबकि गांव के लोग उसी रास्ते से आते जाते हैं. श्रीदेवी ने जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग के मुख्य अभियंता से शीघ्र परिवारों को मुआवजा मुहैया करने की मांग किया है . वही श्रीदेवी ने मौत की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए मृत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया एवं दुख की घड़ी में परिजनों को धैर्य, शक्ति एवं साहस देने की कामना ईश्वर से किया .