नगर परिषद बिक्रमगंज के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 44 करोड़ का बजट हुआ पारित

चंद्रमोहन चौधरी ।

नगरपरिषद बिक्रमगंज के सभागार में मंगलवार को मुख्यपार्षद मनोरंजन सिंह की अध्यक्षता में नगर परिषद बोर्ड की बैठक की गई। जिसमें नये वित्तीय वर्ष के बजट पर चर्चा करते हुए वर्ष 2023 -24 के लिए लगभग 44 करोड़ की बजट पारित की गई। टैक्स वसूली में गड़बड़ी करने वाले 5 कर्मियों को निष्कासित कर एजेंसी के माध्यम से नगर के टैक्स वसूली करने का निर्णय लिया गया। साथ हीं प्रभारी कार्यपालक पदाधिकारी सह बीडीओ द्वारा दिए लगभग 35 कार्यादेश को जांच कराने, शहर के चारो रोड के वेलकम गेट पर नए अध्यक्ष उपाध्यक्ष का नाम अंकित करने सहित कई मुद्दों पर चर्चा की गई। कार्यपालक पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि नगर परिषद में कार्य कर रहे कोई भी कर्मी कार्य में कोताही बरतेगा तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सब्जी बाजार का किया जाएगा जीर्णोद्धार :–
सासाराम रोड लग रहे सब्जी बाजार का जीर्णोद्धार करने की बात सदन में बताइए गए। निर्णय लिया गया कि जीर्णोद्धार का कार्य जब तक चलेगा तब तक सब्जी बाजार राजीव गांधी मैदान में लगाए जाएंगे। कार्य पूरा होने के बाजार बाद सब्जी विक्रेताओं को सुपुर्द कर दिया जाएगा। सब्जी बाजार में मिट्टी फीलिंग कर पेपर ब्लॉक लगाए जाएंगे। साथ ही साथ रोड के किनारे के मिट्टी को भी काट कर रोड के लेवल में किया जाएगा शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहायक सिद्ध होगा। दुकानदारों के द्वारा यत्र तत्र कचरा फेंकने पर कार्रवाई भी की जाएगी। साथ ही साथ दंड स्वरूप राशि भी वसूल की जाएगी। बैठक में उपमुख्य पार्षद अमृता देवी, काराकाट विधायक अरुण कुमार सिंह सहित सभी वार्ड पार्षद मौजूद थे।

You may have missed