अत्यन्त दुःखद घटना रहुआ पंचायत के बूथ संख्या 286 के विकास कुमार बूथ अध्यक्ष नहीं रहे

8fc7e417-550c-40de-b4ab-feeabd867931

गजेंद्र सिंह ।

शिवहर—- जिले के डुमरी कटसरी प्रखंड के भारतीय जनता पार्टी डुमरी मण्डल के रोहुआ(पंचायत) शक्ति केन्द्र अंतर्गत रामबन ग्राम के बूथ संख् या २८६ के युवा एवं कर्मठ बूथ अध्यक्ष #श्रीविकासकुमार_सिंह, उम्र २८ वर्ष,पिता अभय कुमार सिंह की अस्यामिक मृत्यु हो गई है । समस्त भाजपा परिवार एवं समाज उनकी मृत्यु से हतप्रभ और शोकाकुल है। भगवान से प्रार्थना है कि मृत्य आत्मा को शान्ति प्रदान करें एवं शोक संतप्त परिवार को इस कठिन घड़ी का सामना करने की शक्ति प्रदान करें । शत् शत् नमन !