पटना हाईकोर्ट का फैसला स्वागत योग्य फैसला-बीरेन्द्र गोप

31dcfb62-ea47-4462-8189-cae8f4dd69cf

धीरज ।

गया।ओबीसी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष एड०बीरेन्द्र कुमार उर्फ बीरेन्द्र गोप ने पटना उच्च न्यायालय द्वारा बिहार में जाति गणना पर लगी रोक को हटाये जाने का फैसला को स्वागत करते हुए प्रसन्नता जाहिर की है। बीरेन्द्र गोप ने बताया कि बिहार में जाति गणना हो जाने से ये स्पष्ट हो जायेगा कि किस जाति की जनसंख्या क्या है और उसकी आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक स्थिति क्या है।साथ ही आर्थिक, शैक्षणिक व सामाजिक स्तर पर उस वर्ग के उत्थान करने के लिए योजना बनाकर अग्रीम पंक्ति में खड़ा करने में में सरकार को भी आसानी होगी। पटना उच्च न्यायालय के फैसले का गया जिला ओबीसी महासभा के संगठन प्रभारी अजय दांगी, प्रमुख प्रवक्ता सुभाष यादव, समता फुले परिषद के विनय कुशवाहा, मुखदेव यादव,कमलेश यादव ने भी प्रसन्नता जाहिर की है।