तीन दिवसीय प्रशिक्षण का बहिष्कार कर वार्ड सदस्यों ने 9 सूत्री मांगों से संबंधित बीडीओ को सौंपा ज्ञापन

संतोष कुमार ।

वार्ड सदस्यों का चल रहा तीन दिवसीय प्रशिक्षण का रजौली प्रखंड के कई पंचायतों के वार्ड सदस्यों ने जमकर बहिष्कार किया।प्रशिक्षण का बहिष्कार करते हुए वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र यादव,सचिव दयाशंकर प्रसाद के नेतृत्व में वार्ड सदस्य पूजा कुमारी,गीता देवी, अरविंद प्रसाद,असगरी खातून, संजय कुमार,पिंटू चौधरी,शैलेंद्र कुमार,इंद्रदेव राजवंशी,रविंद्र कुमार,मो जसीम,रेणु देवी, लवकुश कुमार, कल्याणी कुमारी, मंती देवी, हेमंत कुमार, संगीता देवी, रेखा देवी, सीमा देवी, कांति देवी, सुशीला देवी, गायत्री देवी आदि ने अपनी 9 सूत्री मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ अनिल मिस्त्री को सौंपा।
बीडीओ को ज्ञापन सौंपने के पूर्व दर्जनों वार्ड सदस्यों ने रजौली बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर वार्ड सदस्यों का चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण का जमकर विरोध किया। रजौली बाजार क्षेत्र का भ्रमण के दौरान वार्ड सदस्यों ने मुखिया, पंचायत सचिव की मनमानी नहीं चलेगी, वार्ड सदस्यों को अधिकार दो, नवादा वार्ड सदस्य एकता संघ जिंदाबाद के जमकर नारे लगाए।
बीडीओ अनिल मिस्त्री को सौंपे गए ज्ञापन में वार्ड सदस्य संघ के अध्यक्ष बीरेंद्र यादव, सचिव दयाशंकर प्रसाद समेत सभी वार्ड सदस्यों ने पुराना बकाया भत्ता शीघ्र देने, नए भत्ता राशि में 10 हजार रुपये देने, वार्ड सदस्यों के द्वारा दिए गए आवेदन की पदाधिकारियों द्वारा जांच कराने, मुखिया एवं पंचायत सचिव की मनमानी पर रोक लगाने, वार्ड सदस्यों की अनुशंसा से ही वार्ड में किसी भी योजनाओं पर काम करने, वार्ड सदस्यों को पेंशन का लाभ दिए जाने, सात निश्चय योजना-पार्ट 2 में नाली-गली एवं सोलर स्ट्रीट लाइट योजना का कार्य वार्ड सदस्यों के द्वारा किए जाने,वार्ड क्रियान्वयन समिति के द्वारा खर्च की राशि पंचायत के खाते में ना भेज कर सीधे वार्ड क्रियान्वयन समिति के खाते में भेजने आदि की मांग की।