सड़क दुर्घटना में एक अज्ञात महिला की मौत,पुलिस ने कराया पोस्टमार्टम
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के एनएच-20 स्थित टोल प्लाजा से थोड़ी दूर पहले छपरा मोड़ के समीप एक अज्ञात वाहन द्वारा एक महिला को कुचल दिया गया।छपरा गांव से सुबह टहलने के लिए निकले लोगों ने लाल साड़ी पहनी महिला के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी।सूचना पाकर एसआई मथुरा दास पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच शव को अस्पताल परिसर में लाया।हालांकि शव की पहचान स्थानीय लोगों द्वारा नहीं की जा सकी।जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतु नवादा सदर अस्पताल भेज दिया।एसआई मथुरा दास ने कहा कि एक महिला के सड़क दुर्घटना की सूचना पुलिस को मिली।सूचना के आलोक में जब घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा कि लगभग 35 वर्षीय एक महिला सड़क के किनारे पड़ी थी।पुलिस द्वारा उसे अस्पताल परिसर लाया गया।साथ ही कहा कि दुर्घटना की शिकार हुई महिला के पास से किसी प्रकार का पहचान पत्र प्राप्त नहीं हुआ है।जिसके वजह से न तो घटनास्थल और न ही अस्पताल में कोई परिजन मिलने पहुंच पाए।इसी कारण एसआई मधुरादास खुद शव को स्ट्रेचर पर उठाकर अस्पताल तक पहुंचाते नजर आए।एसआई ने कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि हत्या करके महिला को ठिकाने लगाने की आशंका लग रही है।पुलिस महिला की पहचान कर पूरे मामले की छानबीन का प्रयास कर रही है।महिला के शव को खुद स्ट्रेचर के सहारे अस्पताल पहुंचाने के सवाल पर एसआई ने कहा कि पुलिस को हरेक तरह की ड्यूटी करनी होती है।जब अस्पताल तक पहुंचाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ,तो उन्होंने खुद महिला के शव को पहुंचाया है।उन्होंने कहा ये काम भी उनकी ड्यूटी का ही पार्ट है।अज्ञात शव को लेकर थाना क्षेत्र के लोगों में एक अफवाह भी है कि महिला विक्षिप्त थी,जो रात्रि के अंधेरे में किसी वाहन के चपेट में आकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई होगी।वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि मृतक महिला की पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस शव को कब्जे में लेकर सदर अस्पताल नवादा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।वहीं उन्होंने कहा कि अज्ञात महिला के शव बरामदगी को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।पुलिस हर बिंदुओं पर जांच कर रही है।साथ ही पुलिस महिला के शव की जानकारी परिजनों तक पहुंचाने के लिए कार्रवाई में जुटी हुई है।थानाध्यक्ष ने कहा कि शव के पोस्टमार्टम होने के 72 घंटे तक शव को सुरक्षित रखा जाएगा।