रजौली मंडल सशक्त,मजबूत बनाना हम सब भाजपा कार्यकर्ताओं का दायित्व है-गगन
संतोष कुमार ।
रजौली ।नगरपंचायत क्षेत्र अंतर्गत टकुआंटांड के पार-बाध के शक्ति केन्द्र पर मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य गगन की अध्यक्षता में स्थानीय आम-जनों के साथ परिचर्चा कर मोदी सरकार के गरीब कल्याणकारी योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से बताया गया।मंडल अध्यक्ष ने बताया कि बिहार प्रदेश एवं जिला नेतृत्व के निर्देशानूसार पूरे बिहार में 25,26 एवं 27 जुलाई तक प्रत्येक मंडल अंतर्गत विभिन्न शक्ति केन्द्रों पर बैठक आयोजित करनी है।इसी क्रम में रजौली मंडल के रजौली नगर पार-बाध बैठक के आयोजक एवं पार्टी की ओर से बैठक प्रभारी के रूप में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार ने आम-जनों को फिर से एक बार मोदी सरकार,फिर से एक बार भाजपा सरकार का संकल्प सबों को दिलवाया।बैठक में समस्त कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया हम सब हर घर एवं अपने बूथों के इर्द-गिर्द आम-आवाम को मोदी सरकार के 9 वर्षों के कार्यकाल में किये गए ऐतिहासिक निर्णय एवं कार्यों के विषय में अवगत कराने का संकल्प लिया गया।मंडल अध्यक्ष गगन ने बताया कि रजौली मंडल के एक और शक्ति केन्द्र जोगियामारण अंतर्गत एकम्बा गांव के महादलित टोला में स्थानीय आम-जनों साथ मोदी सरकार के गरीब कल्याण अंत्योदय योजनाओं के विषय में लोगों को अवगत कराया गया है। इस बैठक के प्रभारी के रूप में पार्टी की ओर से विमल राजवंशी ने पूर्ण बहुमत के साथ फिर से एक बार नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने का आम-जनों को संकल्प दिलवाया।मंडल अध्यक्ष गगन ने बताया कि रजौली मंडल के सभी शक्ति केन्द्रों पर ये बैठक चल रही है।साथ ही बताया कि पटना में विगत 13 जुलाई को बिहार के शिक्षकों,नौजवानों,महिलाओं और जंगलराज के विरोध में शांतिपूर्ण प्रर्दशन में नीतीश और तेजस्वी के आदेश पर पटना पुलिस ने बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज कर भाजपा कार्यकर्ताओं एवं हमारे पार्टी के समर्पित साथी विजय सिंह की लाठी डंडे से पीटकर हत्या कर दी गई।इसी क्रम में हमारे नेता प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी के निर्देश पर पूरे बिहार में राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है।रजौली मंडल में भी आज के दिन राज्यव्यापी हस्ताक्षर अभियान का शुरुआत किया गया।ये हस्ताक्षर अभियान बिहार भाजपा प्रदेश कि ओर से महामहिम राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर को समर्पित किया जाएगा।इस बैठक में मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार,नुनू राजवंशी,विमल राजवंशी,ललन कुमार दिनकर,कारू राम,महामंत्री संतोष वर्मा,विजय रविदास,मनीष सोनी, सुनील कुमार, नवीन कुमार, धनंजय कुमार धन्नू,मनोज बरहपूरिया,कोषाध्यक्ष रंजीत कुमार, रामभजन प्रसाद, मेवालाल साव,अमन पांडेय, मनोज चौधरी,नरेश प्रसाद के अलावे दर्जनों स्थानीय लोग उपस्थित थे।