सिटी एसपी के नेतृत्व में शेरघाटी थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर किया गया बैठक

चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।थाना परिसर में बुधवार को सिटी एसपी हुमांशु कुमार के नेतृत्व में शांति समिति के सदस्यों के साथ बैठक किया.
उक्त दौरान मुख्य मार्ग एवं चेरकी रोड पर अवैध पार्किंग के कारण लगने वाले जाम का मुद्दा पर विशेष चर्चा किया गया। . सिटी एसपी ने बहुत जल्द समस्या से निजात दिलाने के लिए स्थानीय प्रशासन को इसका उपाय करने को कहा है.
सिटी एसपी ने कहा कि मुहर्रम को आपसी भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल मनाने का लोगों से अपील किया.
साथ ही किसी तरह के कोई अफवाहों पर ध्यान नही दे यदि कोई समस्या होती है तो इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे,वही त्योहार में डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा।
साथ ही सोसलमीडिया पर भी पुलिस की पैनी नजर रहेगी।
उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों एवं शरारती तत्वों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी ऐसे लोगों को चिन्हित किया जाएगा जो पर्व त्यौहार में खलल डालना चाहते हैं.
वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो सकते हैं अगर हम सब लोग सजग और जागरूक रहे. वैसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
बैठक में एसडीओ अनिल कुमार रमन, एएसपी डॉक्टर के रामदास, बीडीओ स्नेहिल आनंद, सीओ, धर्मदेव चौधरी,थानाध्यक्ष राज किशोर सिंह, चेरकी मुखिया प्रतिनिधि जावेद खा, रामानुग्रह पाठक, चिल्लीम मुखिया मुमताज अंसारी, किशोर यादव, वसीम अकरम, आबिद इमाम, रामाशीष यादव,कृष्णा यादव आदि मौजूद रहे.