आर्म्स,बाइक और मोबाइल के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी ।

अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर दी जानकारी

रोहतास। जिले के विक्रमगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह अपने कार्यालय कक्ष में रविवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि रोहतास पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार जिले में अपराध नियंत्रण एवं विधि व्यवस्था बनाए रखने हेतु अपराध कर्मियों की धरपकड़ एवं गिरफ्तारी हेतु लगातार विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है। श्री सिंह ने बताया कि वादी परिक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक मिथिलेश कुमार काराकाट थाना के लिखित आवेदन के आधार पर काराकाट थाना कांड संख्या 220/23 के आलोक में लव कुमार सिंह उर्फ विशाल कुमार पिता शशिकांत सिंह ग्राम सिकरिया एवं लकी कुमार पिता अजय सिंह ग्राम गोराडी दोनों थाना काराकाट जिला रोहतास को अवैध आग्नेयास्त्र एवं चोरी के बाइक रखने के आरोप में कांड अंकित किया गया था। उन्होंने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरिया स्थित स्कूल के पास बने यात्री शेड के पास अपराध कर्मी बैठे हुए हैं। तत्पश्चात त्वरित कार्रवाई करते हुए वरीय अधिकारियों को सूचित कर स्थानीय पुलिस उक्त चिन्हित स्थल पहुंच घेराबंदी कर लव कुमार सिंह उर्फ विशाल कुमार पिता शशिकांत सिंह ग्राम सिकरिया एवं लकी कुमार पिता अजय सिंह ग्राम गोराडी दोनों थाना काराकाट जिला रोहतास को एक अवैध देसी रिवाल्वर , दो चोरी के बाइक एवं तीन मोबाइल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त लव कुमार ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में 25 मार्च 2023 को चिकसिल में बोलेरो एवं मोटरसाइकिल के चोरी की घटना में अपने अन्य अपराध कर्मियों के साथ घटना कारित करने की बात स्वीकार की है। श्री सिंह ने कहा कि गिरफ्तार अभियुक्त लव कुमार सिंह काराकाट थाना में पूर्व के तीन कांड में आरोपित है। वहीं दूसरी ओर संझौली पुलिस ने भी 22 जुलाई को संझौली थाना कांड संख्या 169/22 के आलोक में लूट कांड ,डकैती एवं हत्या के फरार कुख्यात अप्राथमिकी अभियुक्त सौरभ पटेल उर्फ सौरभ राज पिता राजमणि कुमार उर्फ अजय कुमार चौधरी ग्राम रेड़िया थाना बिक्रमगंज जिला रोहतास को अपने घर पर छुपकर रहने की गुप्त सूचना प्राप्त हुआ। उक्त सूचना के सत्यापन एवं अभियुक्त सौरभ पटेल उर्फ सौरभ राज की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक रोहतास के द्वारा एक टीम का गठन किया गया। उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त कुख्यात अपराधी को संझौली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया । एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार उक्त कुख्यात अपराधी के द्वारा एक फाइनेंस कर्मी ऋषि कुमार जिला भोजपुर के रहने वाले मूलनिवासी की हत्या कर दी गई थी । साथ में उक्त अपराधी ने फाइनेंस कर्मी से ₹83000 नगद लूट ली थी । उन्होंने बताया कि पूर्व में इस कांड में लूट का 83 सौ रुपए बरामद किया गया था । श्री सिंह ने कहा कि छापेमारी अभियान के दौरान संझौली थानाध्यक्ष मुकेश कुमार , पीटीसी अनित कुमार , सिपाही अतीश कुमार , मृत्युंजय कुमार , मोना कुमारी सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद थे ।