आशा के हड़ताल के समर्थन में पहुंचे माले नेत्री रीता बरनवाल

मनोज कुमार ।
आशा कार्यकर्ता के विभिन्न मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल के 11 वां समर्थन देने फतेहपुर प्रखंड पीएसी अस्पताल में आशा की मांग को सरकार के समक्ष उठाने का दबाव बनाने का।
कर्मचारी नेता रामचंद्र प्रसाद ने कहां लोकतंत्र में सबको अपने हक की लड़ाई लड़ने का अधिकार है आप लोगों को परितोषिक मिलता है मानदेय नहीं।
आप लोगों को मानदेय पेंशन सहित अन्य मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखें! आशा कार्यकर्ता , फैसिलेटर पूनम कुमारी, सावित्री कुमारी ,बेबी कुमारी मुन्नी देवी कुमारी सरोज कुमारी प्रभा, कर्मचारी संगठन के नेता चितरंजन प्रसाद सिन्हा भाकपा माले नेता वीरेंद्र सन्याल,
गया नगर प्रखंड में आशा संघ का हड़ताल को मजबूती देने के लिए आशा कार्यकर्ता फैसिलिटी, बेबी देवी रूबी देवी, ममता कुमारी सोनी कुमारी कंचन कुमारी रेखा देवी कंचन कुमारी ममता कुमारी, माले नेत्री रीता बरनवाल अस्पताल प्रबंधक सावधान रहें क्योंकि आशा कार्यकर्ता की मांगों को लेकर जमकर नारेबाजी हुई और यह चेतावनी दी गई जब तक आशा का परितोषिक नहीं 10,000 मजदूरी दिया जाए सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए।