ट्रक और बाइक की टक्कर में बाइकसवार गम्भीर रूप से घायल,हेलमेट जरूर पहनें

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के एनएच-20 पर सम्राट होटल के समीप बृहस्पतिवार की देर रात्रि को एक ट्रक और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई।जिसमें बाइक पर सवार दोनों लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों द्वारा सड़क दुर्घटना की सूचना डायल 112 को दी गई।सूचना के आलोक में डायल 112 की दो टीमें ईआरवी 1 और ईआरवी 2 घटनास्थल पर पहुंच ट्रक के अगले हिस्से में फंसे बाइक सवारों को बाहर निकाला व अस्पताल से एम्बुलेंस मंगवाकर घायलों को अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज हेतु भर्ती कराया गया।अस्पताल में ड्यूटी पर रहे चिकित्सक डॉ नीरज कुमार ने घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज हेतु रेफर किया गया।वहीं डायल 112 की टीम में रहे सिपाही निखिल कुमार,मुकेश कुमार,शक्ति कुमार व सुरेंद्र कुमार ने बताया कि बाइक ट्रक के अगले हिस्से में फंसकर 15 से 20 फीट तक सड़क पर रगड़ाया हुआ प्रतीत हो रहा है।काफी जद्दोजहद के बाद घायल बाइकसवारों को ट्रक से निकालकर अस्पताल लाया गया व घायलों के परिजनों को सूचना दी गई।सूचना पाकर परिजनों के अस्पताल पहुंचते ही घायलों को देखकर चीख-पुकार कर रोने लगे।अस्पताल में मौजूद लोगों द्वारा कहा जा रहा था कि थाना क्षेत्र में हेलमेट की नियमित जांच नहीं होने से सड़क दुर्घटना में ज्यादा बढ़ोतरी हुई है।पुलिस द्वारा कभी-कभार वाहन जांच चौक-चौराहे पर ही की जाती है।

हेलमेट के नहीं रहने से हेड इंज्यूरी,डॉ नीरज कुमार

अस्पताल में पदस्थापित चिकित्सक डॉ नीरज कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइकसवार को अक्सर सर में चोट लगने से जान जाने का खतरा बना रहता है।उन्होंने कहा कि कुछ बाइकसवार हेलमेट नहीं पहनते हैं और इस वजह से सड़क दुर्घटना में गम्भीर रूप से घायल हो जाते हैं।उन्होंने कहा कि बीती रात्रि लगभग 10 बजे सम्राट होटल के पास एक बाइक पर सवार दो लोगों की टक्कर ट्रक से हो गई।जिसमें दोनों घायलों के हेलमेट नहीं पहने रहने के कारण उनके सिर गम्भीर रूप से घायल हो गए हैं।वहीं शरीर पर केवल नाममात्र के चोटें आई है।घायलों की पहचान जोगियामारण गांव निवासी रामजी राजवंशी के पुत्र उपेन्द्र राजवंशी व सीता मांझी के पुत्र सुनील मांझी उर्फ चुन्नू मांझी के रूप में हुई है।उन्होंने कहा कि घायल सुनील मांझी को बेहतर इलाज हेतु सदर अस्पताल नवादा व घायल उपेन्द्र राजवंशी को पावापुरी अस्पताल रेफर किया गया है।चिकित्सक ने बाइक सवारों से अपील किया कि वे बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें।

ईंट भट्ठा से काम करके लौट रहे थे घर

सड़क दुर्घटना में घायल सुनील मांझी के पिता सीता मांझी ने बताया कि मेरा बेटा ईंट भट्ठा पर काम करके गांव के ही एक साथी उपेन्द्र राजवंशी के साथ घर लौट रहा था।इसी क्रम में अनियंत्रित ट्रक ने टक्कर दे मारी।जिससे बाइक पर सवार दोनों लोग घायल हो गए हैं।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष-

इस बाबत पर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर पवन कुमार ने बताया कि सड़क दुर्घटना में बाइक और ट्रक को जब्त किया गया है।घायलों के परिजनों द्वारा अभी तक लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है।उन्होंने कहा कि पुलिस अग्रतर कार्रवाई करने में जुटी हुई है।