विधायक समस्याओं को सदन में रखकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएं- विधानसभा स्पीकर
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। खबर बिहार के रोहतास जिले से हैं जहां एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने आए बिहार विधानसभा के सभापति अवध बिहारी चौधरी ने जिले में पर्यटन के विकास को लेकर बड़ी बात कही है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के स्पीकर होने के नाते मैं जिले के सभी विधायकों को अवसर देता हूं कि वह अपने क्षेत्र के बेहतरी एवं तरक्की के लिए सदन के माध्यम से अपनी बातों को रखें और जनता के हित में क्षेत्र की समस्याओं को भी विधानसभा में रखकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराएं। सभापति ने कहा कि जनता बड़ी उम्मीद के साथ जनप्रतिनिधियों को चुनकर भेजती है ताकि वे उनकी समस्याओं का समाधान करेंगे। इसलिए जनप्रतिनिधियों का जनता के प्रति जवाबदेही होनी चाहिए और राज्य हित में संसदीय व्यवस्था के तहत अपनी बातों को सरकार के समक्ष रखना चाहिए।
बता दें कि बिहार विधानसभा के सभापति सासाराम में एक निजी कार्यक्रम में शरीक होने के लिए आए हुए हैं। जहां शहर में प्रवेश करते हीं महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने उनका फूल माला से जोरदार स्वागत किया। कार्यक्रम में शरीक होने के बाद सभापति जिले के कई पर्यटक स्थलों का भी दीदार करेंगे जिसके बाद पुनः पटना के लिए रवाना हो जाएंगे।