यूपी के चंदौली से 50 हजार का इनामी अपराधी गिरफ्तार
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। 5 वर्ष पूर्व हत्या के एक मामले में फरार चल रहे जिले के एक टॉप टेन अपराधी को रोहतास पुलिस ने पकड़ कर बड़ी सफलता पाई है। गिरफ्तार अपराध कर्मी के ऊपर सरकार ने 50 हजार का इनाम भी घोषित कर रखा था। जिसे रोहतास पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर उत्तर प्रदेश के चंदौली से गिरफ्तार किया है। इस संदर्भ में मंगलवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया की रोहतास जिले के बघैला थाना क्षेत्र अंतर्गत सियांवक गांव निवासी मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ठ सिंह नामक अपराधकर्मी को उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला अंतर्गत रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया से गिरफ्तार किया गया है। पांच वर्ष पूर्व हत्या के मामले में उक्त आरोपित फरार चल रहा था। इसपर पुलिस ने पचास हजार रूपए का इनाम भी घोषित कर रखा था। एसपी ने बताया कि कुछ अपराधियों ने वर्ष 2021 के दिसंबर माह में सियांवक गांव निवासी कृष्ण बिहारी उपाध्याय की गोली मारकर हत्या कर दी थी तथा मामले में एक आरोपी को पुलिस ने पहले हीं गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन इस मामले में फरार चल रहे अन्य चार अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर थे। जिनमें से एक अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि 50 हजार का इनामी अपराधी मुन्ना सिंह उर्फ वशिष्ठ सिंह उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला अंतर्गत रामनगर इंडस्ट्रियल एरिया में छुपा हुआ है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम का गठन किया गया। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं उन्होंने बताया कि अपराध में शामिल अन्य तीन की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है तथा उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।