शिवहर डिग्री कॉलेज में नए समय सारणी के हिसाब से क्लास शुरू
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर —–जिले में 2023 को स्नातक सत्र 2023 -27 का फर्स्ट सेमेस्टर का वर्ग संचालन राजकीय डिग्री महाविद्यालय शिवहर में शुरू किया गया जिसमें फ्रेसर छात्रों एवं छात्राओं को प्राचार्य एवं शिक्षकों के द्वारा स्वागत करते हुए नए समय सारणी के हिसाब से वर्ग का संचालन शुरू हुआ। इस अवसर पर प्राचार्य प्रो अजय कुमार ने मोटिवेशनल क्लास लेकर बच्चे को मनोबल बढ़ाया। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 जो वर्तमान में 2023 से भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय में लागू की गई है। इस सीबीसीएस सिस्टम के बारे में उन्होंने छात्रों को विस्तृत जानकारी दी। मेजर कोर्स, माइनर कोर्स, मल्टीडिसीप्लिनरी कोर्स, स्किल एनहैंसमेंट कोर्स, एबिलिटी इनहेंसमेंट कोर्स, वैल्यू ऐडेड कोर्स के बारे में विस्तृत रूप से बताते हुए उन्होंने क्रेडिट सिस्टम को भी अच्छे ढंग से समझाया ।इस अवसर पर मनोविज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ अजय कुमार शरण ,इतिहास के सहायक प्राध्यापक डॉ विजय दिवाकर, समाजशास्त्र के सहायक अध्यापक डॉ अशोक कुमार, डॉ प्रकाश केशव भूगोल के सहायक प्राध्यापक डॉ सनोज कुमार ने भी अपने विचार व्यक्त किए। क्लास के समापन समारोह में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो मुकेश कुमार झा के द्वारा सभी छात्र एवं छात्राओं को नियमित वर्ग करने के लिए प्रेरित किया गया गया ।सैकड़ों की संख्या में बच्चे उपस्थित होकर क्लास किए और महाविद्यालय परिवार शिक्षकों एवं प्राचार्य के प्रति इन्होंने कृतज्ञता ज्ञापित किया और प्रतिदिन वर्ग में उपस्थित होने का संकल्प लिया।