छः लोगो पर बिजली चोरी की प्राथमिकी दर्ज।

87a2e139-dff2-4af6-9712-72291d3c9c85

रजनीश कुमार,

जहानाबाद बिजली विभाग इन दिनों बिजली चोरी करने वालो के खिलाफ पूरे ज़िले में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चला रखा है। विभाग के द्वारा वकयादारो के खिलाफ लाइन काटने का अभियान भी निरंतर जारी है। मीटर बाइपास कर एवं बिना कनेक्शन लिए हुए चोरी से बिजली का उपयोग करने वाले के खिलाफ बिजली विभाग द्वारा गठित छापेमारी दल ने छः लोगो को बिजली चोरी करते हुए पकड़ा है। इस आशय की जानकारी देते हुए विधुत कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार ने बताया कि कनीय विधुत अभियंता नवीन कुमार के नेतृत्व में काको प्रखंड अंतर्गत नदियावां गांव में मीटर जाँच अभियान चलाया गया। जहाँ बिजली चोरी करते हुए छः लोगो को पकड़ा गया। पकड़े गए लोगो मे सुबोध सिंह पर 4315 रमाकांत सिंह पर 8682 बृजकिशोर सिंह पर 10952 मंसूर आलम पर 14700 वसी आलम पर 16622 एवं सुदर्शन कुमार पर 12138 रु का आर्थिक जुर्माना लगाते हुए काको थाना में प्राथिमिकी दर्ज करवाया है।