कंप्यूटर शिक्षा में रोजगार की है असीमित संभावनाएं : अरूणा
चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज-बढ़ती बेरोजगारी की समस्याओं से कुछ हद तक कंप्यूटर शिक्षा निजात दिलाने में सहायक हो सकता है। कंप्यूटर शिक्षा में रोजगार की असीमित संभावनाएं हैं। उक्त बातें जदयू के प्रदेश महासचिव अरूणा देवी ने प्रखंड क्षेत्र के घुसियां कला में रन्स टेकनो ट्रेनिंग कंप्यूटर संस्थान के उद्घाटन के मौके पर कही। उन्होंने ग्रामीण इलाके में कंप्यूटर संस्थान की स्थापना करने वालों की प्रसंशा करते हुए कहा कि इस तरह के संस्थानों से ग्रामीण इलाकों की रोजगार की समस्याएं कुछ स्तर तक दूर हो सकती है। बच्चे कंप्यूटर की शिक्षा ग्रहण कर विभिन्न कंपनियों में रोजगार प्राप्त कर सकते हैं। रोजगार नहीं मिलने पर स्वयं की संस्थान या ओन लाइन सेंटर स्थापित कर जीवकोपार्जन कर सकता है। कार्यक्रम के प्रारंभ में संस्थान के निदेशक सभी अतिथियों को फूलों का माला और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। मौके पर विजय चौधरी, संदीप सम्राट, कल्लू खान, अवधेश सिंह सहित संस्थान के निदेशक, शिक्षक और काफी संख्या में छात्र-छात्रा उपस्थित थे।