चिप्स लदे ट्रक में निकला 25 लाख मूल्य का 493 कार्टून विदेशी शराब,चालक गिरफ्तार
संतोष कुमार ।
थाना क्षेत्र के चितरकोली पंचायत के स्थित समेकित जांच चौकी पर उत्पाद निरीक्षक निशांत कुमार ने एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया।जब्त शराब चिप्स के पैकेट के नीचे रखकर बॉर्डर पार करने की कोशिश को उत्पाद विभाग ने विफल किया।मौके से ट्रक चालक को गिरफ्तार किया गया।उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद ने बताया कि बिहार मद्दनिषेध को लेकर समेकित जांच चौकी पर झारखण्ड से आनेवाली प्रत्येक छोटी व बड़ी वाहनों की सघन जांच उत्पाद निरीक्षक निशांत कुमार के नेतृत्व में किया जाता है।शनिवार को भारी मात्रा में शराब की खेंप बिहार में आने की गुप्त सूचना मिली।गुप्त सूचना के सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई को लेकर जांच अभियान सघन किया गया।इस दौरान झारखण्ड की तरफ से आ रहे ट्रक संख्या यूपी75एफटी1894 को जांच किया गया।जांच के क्रम में लोकल चिप्स के पैकेट के अंदर 493 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया।जिसमें इम्पेरियल ब्लू नामक शराब के 750 एमएल के 95 कार्टून,375 एमएल के 198 कार्टून एवं 180 एमएल के 200 कार्टून शराब शामिल है।उन्होंने कहा कि जब्त शराब की मात्रा लगभग 4365 लीटर है।जब्त शराब पर पंजाब राज्य में निर्मित इम्पीरियल ब्लू है।उन्होंने कहा कि जब्त शराब का बाजार मूल्य लगभग 25 लाख आंकी जा रही है।साथ ही बताया कि जब्त शराब के साथ ट्रक चालक को भी गिरफ्तार किया गया है।ट्रक चालक की पहचान उत्तर प्रदेश के रामपुर जिला निवासी इंद्रजीत सिंह के रूप में हुआ है।वहीं उत्पाद निरीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार चालक द्वारा जांच के समय ट्रक में चिप्स होने की बात बताई जा रही थी।किन्तु ट्रक का लोड कुछ और ही कहानी बता रहा था।इसलिए संदेह बढ़ गया और सघन जांच के दौरान चिप्स के नीचे से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त किया गया।उन्होंने बताया कि गिरफ्तार चालक द्वारा शराब को उत्तर प्रदेश के रामपुर से सिल्लीगुड़ी ले जाने की बात बताई गई है।जो सम्भवतः एकदम गलत है।उन्होंने कहा कि अगर ट्रक चालक को सिल्लीगुड़ी जाना होता तो वो कुशीनगर से गोपालगंज जाने के रास्ते से जाना चाहिए था।उत्पाद निरीक्षक ने कहा कि जब्त शराब की खपत बिहार में ही किया जाना सुनिश्चित रहा होगा।इसलिए ट्रक चालक ने झारखण्ड से बिहार प्रवेश किया है।साथ ही कहा कि गिरफ्तार चालक के मोबाइल को जब्त किया गया है व आगे की पूछताछ जारी है।वहीं उत्पाद निरीक्षक ने कहा कि जब्त शराब लदे ट्रक व गिरफ्तार व्यक्ति के विरुद्ध बिहार उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया जाएगा।इस मौके पर उत्पाद सिपाही के अलावे गृहरक्षक जवान मौजूद रहे।