विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने गया के गांधी मैदान में नौ साल सेवा,सुशासन और गरीब कल्याण पर फोटो प्रदर्शनी
धीरज ।
कल योग शिविर और कवि सम्मेलन का किया जाएगा का आयोजन ।
गया।सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना एवं गया द्वारा गया के ऐतिहासिक गांधी मैदान में नौ साल सेवा, सुशासन और गरीब कल्याण पर फोटो प्रदर्शनी सह जागरूकता कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है।इस कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व मंत्री एवं गया नगर के विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने किया है। इस मौके पर एसएसबी 32वीं वाहिनी, गया के डिप्टी कमांडेंट दिलीप कुमार, केंद्रीय संचार ब्यूरो (सीबीसी), पटना के कार्यक्रम प्रमुख सह क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी पवन कुमार सिन्हा, जिला पशु पदाधिकारी डॉ शशिभूषण प्रसाद, खादी ग्रामोद्योग, गया के सचिव शालिग्राम मंडल, पशु कल्याण, भारत सरकार के प्रतिनिधि विकास कुमार, सीबीसी, गया के प्रभारी बलंद इकबाल, सीबीसी, पटना के सहायक क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी नवल किशोर झा एवं अमरेंद्र मोहन और सामाजिक कार्यकर्ता धनंजय कुमार धीरू मौजूद थें।इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गया नगर के विधायक डॉ. प्रेम कुमार ने कहा कि प्रधानमंत्री की अगुवाई में देश का नाम रोशन हो रहा है। तीन अंतरराष्ट्रीय संगठनों की अध्यक्षता मिलना यह बताता है कि दुनिया भारत का लोहा मान रही है। प्रधानमंत्री और उनके द्वारा बीते 9 वर्षों में किए गए कार्यों की वजह से भारत का मान-सम्मान विश्व पटल पर बढ़ा है। कोविड काल में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज वितरण कर एवं दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण के माध्यम से करोड़ों लोगों का लाभ पहुंचाया गया है।भारत द्वारा कई देशों में कोविड से बचाव हेतु मुफ्त में टीके भेजें गए हैं। स्वच्छ भारत अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक बोलते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने लगभग 11 लाख शौचालयों का निर्माण कर लोगों को इज्जत देने का काम किया है। प्रधानमंत्री स्वनिधि रोजगार योजना के तहत लगभग 34 लाख 45 हजार लोगों को लाभ पहुंचाया गया है। मुद्रा योजना के बारे में विस्तार पूर्वक बोलते हुए उन्होंने कहा कि शिशु लोन के तहत ₹50000, किशोर लोन के तहत ₹500000 तक और तरुण लोन के तहत 1000000 रुपए देकर नौजवानों को रोजगार देने का काम किया गया है। लगभग 39 करोड 65 लाख लोगों को मुद्रा योजना का लाभ मिला है। भारत एक कृषि प्रधान देश है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में कृषि के क्षेत्र में उत्तरोत्तर विकास देखने को मिला है। कृषि बजट में 5.7 गुना वृद्धि की गई है। किसानों के लिए, चाहे वे मत्स्य पालन के क्षेत्र में हों, चाहे दूध के व्यवसाय में, उन्हें क्रेडिट कार्ड के माध्यम से आसान ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मृदा स्वास्थ्य कार्ड के जरिए मिट्टी की गुणवत्ता को लेकर भी किसानों को लाभ मिल रहा है। आम जनों से आग्रह करते हुए कहा कि लोगों को अपने घरों में मोटे अनाज का इस्तेमाल करना चाहिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को कम प्रीमियम पर लोन उपलब्ध कराया जा रहा है। महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में केंद्र सरकार द्वारा कई महत्वपूर्ण कदम उठाए गए हैं। उन्होंने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई है। बीते 9 वर्षों में 300 से भी अधिक विश्वविद्यालयों का निर्माण किया गया है। इसके साथ ही सात आईआईटी, सात आईआईएम और पूरे देश भर में 15 एम्स खोले गए हैं। तीन केंद्रीय विश्वविद्यालयों की स्थापना केवल बिहार में ही किया गया है। सांस्कृतिक विरासत को सहेजने और विकसित करने का काम प्रधानमंत्री के द्वारा किया गया है। काशी विश्वनाथ कॉरिडोर और महाकाल कॉरिडोर की तरह कि आने वाले समय में विष्णुपद कॉरिडोर का निर्माण किया जाएगा। हृदय योजना के माध्यम से गया एवं बोधगया के कई ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक धरोहरों का सौंदर्यीकरण एवं विकास किया गया है। बोधगया में निर्मित कन्वेंशन हॉल के निर्माण में केंद्र सरकार द्वारा 100 करोड़ की राशि दी गई है। पटना सिटी, गुरुद्वारा के विकास हेतु केंद्र सरकार द्वारा 50 करोड़ की राशि उपलब्ध कराई गई है। बीते 9 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा सड़कों के निर्माण में अभूतपूर्व कार्य किए गए हैं।लोगों से आग्रह किया है कि बीते 9 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेने के लिए प्रदर्शनी में अवश्य आएं।