एम कॉलेज के प्राचार्य को छात्र हित में विभिन्न मांगों को लेकर मवीवी अध्यक्ष उतम कुशवाहा ने सौंपा ज्ञापन

धीरज ।

गया। अनुग्रह मेमोरियल कॉलेज में छात्र जदयू मगध विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा के द्वारा छात्र हित में विभिन्न मांगों को लेकर प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा है, इस मौके पर विश्वविद्यालय अध्यक्ष उत्तम कुशवाहा ने बताया कि अनुग्रह कॉलेज में स्नातक नामांकन में उच्च स्तरीय धांधली चल रही है यहां बिना किसी मापदंड के किसी का भी नाम लिस्ट में डाल दिया जा रहा है ।जब लिस्ट में नाम आता है तो उसका पोर्टल ओपन ना होने के कारण छात्र परेशान हो रहे हैं एवं महाविद्यालय की महिला छात्रावास मैं विभिन्न प्रकार की समस्याएं से छात्राओं को सामना करना पड़ रहा है जैसे ना पीने की व्यवस्था , ना लाइट, बिजली की समस्या एवं विभिन्न समस्याओं से वहां के छात्र परेशान हो रहे हैं इन सभी मांगों को लेकर प्राचार्य को विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। जिसमें महिला छात्रावास में जनरेटर की व्यवस्था, वाई-फाई की सुविधा, शुद्ध पेयजल की व्यवस्था, बिजली की समस्याओं और अभी विभिन्न समस्याओं को को लेकर ज्ञापन सौंपा गया एवं उन्हें अल्टीमेटम दिया जल्द से जल्द इन सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ किया जाए।अगर जल्द ही इन सभी मांगों को पूरा नहीं किया जाता है तो आने वाले समय में छात्र जदयू अनशन पर बैठने के लिए विवश होगी, इसमौके पर, विपिन कुमार, अभिषेक, गौतम सौरभ कुंदन सत्यम रवि राहुल समेत अन्य लोग रहे उपस्थित थे।