लोजपा से शिवहर संसदीय क्षेत्र के उम्मीदवार होंगे-प्रोफेसर अजय कुमार
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर— जिले के राजकीय डिग्री महाविद्यालय शिवहर के मनोविज्ञान के सहायक प्राध्यापक डॉ अजय कुमार शरण की अध्यक्षता में अतिथि शिक्षकों की बैठक शिवहर पटेल चौक स्थित आवासीय होटल में की गई जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि इस बार शिवहर लोकसभा क्षेत्र से लोजपा रामविलास के उम्मीदवार प्रो अजय पटेल ,प्राचार्य राजकीय डिग्री महाविद्यालय शिवहर को लोकसभा का टिकट देने के लिए माननीय नेता व राष्ट्रीय अध्यक्ष लोजपा रामविलास श्री चिराग पासवान जी से अनुरोध किया जाए। इस अवसर पर अतिथि शिक्षक अर्थशास्त्र विभाग डॉ रंजीत प्रसाद वर्मा ,डॉ रणविजय कुमार सहित दर्जनों लोजपा -रामविलास के कार्यकर्तागण उपस्थित थे। इन लोगों ने बड़ी संख्या में उत्तर बिहार में सदस्यता अभियान चलाने एवं वोटर लिस्ट के प्रत्येक पन्ना के हिसाब से कार्यकर्ताओं को चिन्हित कर बूथ स्तर पर एवं वार्ड स्तर पर दल को आगे बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया। अतिथि शिक्षकों का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही माननीय नेता से मुलाकात कर प्रोफेसर राजा पटेल को लोकसभा शिवहर से टिकट देने के लिए अनुरोध करेंगे वक्ताओं ने कहा कि धनबल और बाहुबल का युग समाप्त हो चुका है। ज्ञान बल की युग की शुरुआत हो चुकी है ।ऐसे में शिवहर से एकमात्र विद्वान, कर्मठ एवं संघर्षशील नेता प्रोअजय पटेल उभर कर सामने आए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि यदि प्रो पटेल को लोजपा रामविलास से लोकसभा की टिकट मिल जाती है तो सौ प्रतिशत जीत सुनिश्चित होगी। राजनीतिक विशेषज्ञों का मानना है कि इस सीट पर लोजपा,- रामविलास का परचम लहराना तय माना जा रहा है।