जिले में महागठबंधन के प्रत्याशी का होगा पहले से बुरा हाल:आर्यन
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर—– जिले में आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर महागठबंधन के नेताओ द्वारा फैसल अली को भावी उम्मीदवार बताया जा रहा है।इसको लेके राष्ट्रीय लोक जनता दल के युवा जिलाध्यक्ष आर्यन चौहान ने कहा कि महागठबंधन के उम्मीदवार का जो हश्र पिछले चुनाव में हुआ था ,उससे ज्यादा बुरा हाल आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में होगा।उन्होंने कहा कि महागठबंधन के द्वारा घोषित उम्मीदवार को शिवहर से कोई लेना देना नही है।वे चुनावी नेता है जो सिर्फ चुनाव में दिखाई पडते है।आर्यन ने कहा कि शिवहर को महागठबंधन द्वारा राजनीतिक चारागाह के रूप में देखा जाता है।जिसका परिणाम है कि स्थानीय विधायक तक शिवहर जिले के नही है।वही अबकी लोकसभा में दिल्ली के एक पत्रकार को शिवहर की जनता के बीच भेजकर शिवहरवाशियो को ठगने का पुनः प्रयास कर रही है।वही आर्यन ने आरएलजेडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेन्द्र कुशवाहा से पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह को शिवहर से लोकसभा उम्मीदवार घोषित करने का मांग किया।उन्होंने कहा कि ठाकुर धमेंद्र सिंह शिवहर के वाशी है एवं जनता से मुद्दों पर सड़क पर लड़ने वाले नेता है।अगर आरएलजेडी का एनडीए से गठबंधन होता है तो एनडीए के उम्मीदवार ठाकुर धर्मेंद्र सिंह होंगे एवं महागठबंधन के प्रत्याशी का जमानत जब्त हो जाएगा।