गया संक्रमण अस्पताल के पांच एकड़ भूमि पर वर्षो से प्रस्तावित तीर्थयात्रि भवन व पार्क का निर्माण कार्य अविलंब प्रारंभ हो -कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- मध्य-दक्षिण बिहार का एक मात्र संक्रमण ( टीटनस, कॉलरा ) अस्पताल जो वर्षो से पांच एकड़ भूमि वाले परिसर में संचालित हो रहा था, जिसे आठ वर्ष पूर्व यहां से प्रभावती अस्पताल मे स्थानांतरित कर, इस परिसर में गया आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए भवन एवं पार्क का निर्माण कार्य कराने की घोषणा के वर्षो बाद भी तीर्थयात्रि भवन का निर्माण कार्य शुरू नहीं होने से स्थानीय लोगों, गयावासियों में भयानक आक्रोश है।बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, विद्या शर्मा, प्रदीप शर्मा, युगल किशोर सिंह, सकलदेव चंद्रवंशी, विनोद उपाध्याय, बाल्मीकि प्रसाद, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, उज्ज्वल कुमार, आयुष सेठ आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा है

कि राज्य सरकार एक ओर संक्रमण अस्पताल को वृहद भवन परिसर से हटा कर दूसरे अस्पताल के दो कमरे में शिफ्ट कर दिया है, तथा दुसरी ओर वर्षो से लंबित तीर्थयात्रि भवन एवं पार्क का निर्माण कार्य अभी तक शुरू नहीं किया है।नेताओं ने कहा कि आज यह पांच एकड़ का भूखण्ड चारागाह, खेल मैदान एवं गाडियों का स्टैंड बन गया है, तथा सरकार इस भूमि में भवन बनाने के बजाय केवल प्रति वर्ष इसमें पितृपक्ष मेला के समय गाडियों के ठहराव कराने का काम करते आ रही हैनेताओं ने महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री एवं भवन निर्माण मंत्री से अविलंब इस भूखण्ड में तीर्थयात्रि भवन एवं पार्क का निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग किया है।

You may have missed