कई वर्षों से फरार चल रहे एक अपराधी को उसके सहयोगी के साथ पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। जिले के टॉप 10 में शामिल एक वांछित अपराधी एवं उसके सहयोगी को रोहतास पुलिस ने गिरफ्तार कर बड़ी कामयाबी हासिल की है। जिस पर दर्जनों थाने में हत्या, लूट तथा आर्म्स एक्ट सहित अन्य संगीन अपराधों से संबंधित मामलें दर्ज हैं तथा पुलिस कई वर्षों से इनकी तलाश कर रही थी। इस संदर्भ में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शशि भूषण सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया कि पुलिस अधीक्षक रोहतास के दिशा निर्देश पर बिक्रमगंज पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष मनोज कुमार, काराकाट थानाध्यक्ष आदित्य कुमार समेत अन्य पुलिस बल के साथ टीम का गठन कर टॉप 10 की श्रेणी के रहे वांछित अपराधी सिंकु पटेल उर्फ विवेक कुमार को बिक्रमगंज के वार्ड संख्या 13 शिवाजी नगर से पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया है। इसके पूर्व पुलिस को सूचना मिली थी कि वह अपने घर आने वाला है।जिसके आधार पर गठित टीम ने उक्त कार्रवाई कर वांछित अपराधी सिंकू पटेल को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इसकी निशानदेही पर उसके एक अन्य सहयोगी दीपक कुमार उर्फ निशू कुमार को भी गिरफ्तार किया गया है। जो संझौली थाना के तिलाई गांव का निवासी है तथा फिलहाल बिक्रमगंज शहर के वार्ड संख्या 17 जयराम गली में रहता है। एसडीपीओ श्री सिंह ने बताया कि गिरफ्तार सिंकू पटेल पर बिक्रमगंज एवं काराकाट थाना में लूट, हत्या एवं लुट की योजना बनाने एवं आर्म्स एक्ट के विरुद्ध करीब एक दर्जन मामले दर्ज हैं। जबकि उसके सहयोगी दीपक कुमार पर काराकाट तथा बिक्रमगंज थानों में लूट आर्म्स एक्ट एवं अन्य मामलों में आधा दर्जन गंभीर मामले दर्ज हैं। दोनों की तलाश लंबे समय से पुलिस कर रही थी। पुलिस ने दोनों अपराधियों को पूछताछ कर जेल भेज दिया है।