एक 10 वर्षीय बालक को आरपीएफ ने बरामद कर चाइल्डलाइन को किया सुपुर्द
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गया रेलखंड पर दुर्गियाना एक्सप्रेस में लावारिस घूम रहे एक 10 वर्षीय बालक को आरपीएफ सासाराम की टीम ने बरामद कर चाइल्डलाइन को सुपुर्द कर दिया है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक प्रदीप कुमार रावत ने बताया कि दुर्गियाना एक्सप्रेस में एक लावारिस हालत में घूम रहे बालक के बारे में सूचना प्राप्त हुई। जिसके आलोक में आरपीएफ के ऑन ड्यूटी अधिकारी सहायक उप निरीक्षक साधुशरण को उक्त ट्रेन से सासाराम स्टेशन पर बच्चे को अटेंड करने का निर्देश दिया गया। जिसके बाद गाड़ी संख्या 12358 डाउन के सासाराम स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 3 पर आते ही बालक को ऑन ड्यूटी टीटी की मदद से गाड़ी से उतार लिया गया तथा पूछताछ के क्रम में उसने अपना नाम दानिश अहमद उम्र करीब 10 वर्ष, माता का नाम शमीना खातून, निवासी ग्राम- कलपुरा, जिला अलीगढ़, (उत्तरप्रदेश) बताया। वहीं अभिभावक का मोबाइल नंबर पूछने पर बच्चे ने कुछ भी नहीं बताया। जिसे आरपीएफ ने सासाराम पोस्ट पर लाया तथा बच्चे को खाना खिलाया गया। आरपीएफ निरीक्षक ने बताया कि बच्चे के बारे में सासाराम चाइल्डलाइन को सूचना दी गई। जिसके पश्चात चाइल्डलाइन सासाराम के कोर्डिनेटर मोहम्मद आरिफ एवं टीम मेंबर विकास कुमार सिंह को रेलवे सुरक्षा बल ने बच्चे के सुरक्षित देखरेख व अग्रिम कार्यवाही वास्ते सुपुर्द कर दिया।