संघ लोक सेवा आयोग में सफलता पाने वाले दुकानदार पुत्र को किया गया अभिनंदन
चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी ।संघ लोक सेवा आयोग यूपीएससी 2022 की परीक्षा में 697वां रैंक लाने वाले डुमरीया स्थित मझौलिया गांव के रहने वाले मामूली से दुकान चलाने वाले किराना दुकानदार के पुत्र संदीप कुमार ने परिवार, गांव, प्रखंड और जिला के नाम का रोशन किया है। रविवार को शहर के पोद्दार मैरिज हॉल में मध्य देशीय वैश्य महासभा शेरघाटी के बैनर तले उनका स्वागत और अभिनंदन किया गया। उन्होंने अभिनंदन समारोह पूछे जाने पर कहा कि ग्रामीण बच्चों को भी बड़ा सपना देखना चाहिए। संघ लोक सेवा आयोग जैसी परीक्षा कठिन अवश्य है, परंतु गांव के मेधावी छात्र दिल से मेहनत करें तो सफलता दूर नहीं है। उन्होंने कहा कि कभी भी हौसला को कम होने ना दें। सफलता के लिए सतत मेहनत करते रहें। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक शिक्षा गांव के प्राथमिक विद्यालय और प्रखंड स्थित उच्च विद्यालय डुमरिया में हुआ। उसके बाद अभयानंद सुपर थर्टी के लिए सिलेक्शन हुआ। वहां भी मैंने दिल से मेहनत किया। सफलता मिली। आईआईटी मुंबई से मैकेनिकल इंजीनियरिंग किया। फिर 2 वर्षों तक अध्यापन का कार्य किया। इस बीच मेरी नजर यूपीएससी की ओर थी। मैं लगातार मेहनत करता रहा। इसके पूर्व भी मैं सफल हुआ था। परंतु इंटरव्यू में सफलता नहीं मिली थी। हिम्मत नहीं हारा। प्रयास चलता रहा। चौथी बार हमें सफलता मिल गई। इसलिए क्षेत्र के विद्यार्थियों को मेरा संदेश यही है कि वे धैर्य के साथ मेहनत करें। सफलता अवश्य मिलेगी। समारोह समारोह में उनकी माता रेनू देवी का भी अभिनंदन किया गया। अभिनंदन करने वालों में संजय कुमार गुप्ता , संदीप गुप्ता, विजय प्रसाद, सुदीप कुमार गुप्ता, रामकुमार आदि मौजूद रहे।