राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव का मनाया गया 76 वा जन्मदिन
चंदन कुमार मिश्रा ।
शेरघाटी।राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का 76 जन्मदिन मझनपुर टोला बालू गंज दलित टोले में रविवार को राष्ट्रीय जानता दल के कार्यकर्ताओं ने केक काट कर मनाया. इस दौरान राजद कार्यकर्ताओं ने ने अपने संबोधन में कहा कि सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में जन्मदिन मनाया जा रहा है. वक्ताओं ने कहा कि देश को बचाने के लिए लड़ाई लड़नी होगी. लालू यादव के जन्मदिन के अवसर पर लोगों से आह्वान किया गया कि आपस में लोग मिल जुलकर रहें. राजद इसे सामाजिक न्याय एवं सद्भावना दिवस के रूप में मना रहा है. लालू यादव के जीवनी एवं कार्यकाल पर प्रकाश डालते हुए उन्हें दलित, महादलित, पिछड़ा, अतिपिछड़ा और दबे कुचले गरीबों का मसीहा बताया. इसके साथ ही कार्यकर्ताओं ने लालू यादव के दीर्घायु जीवन की कामना किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने बिहार एवं केंद्रीय में उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला. प्रखंड अध्यक्ष जितेंद्र यादव, प्रदेश महासचिव व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रमोद वर्मा, रामचंद्र प्रसाद यादव, वसीम, शंभु सिंह, मुखिया राजेश यादव, रामाशीष यादव, शकील खान, कृष्णा यादव, वसीम रजा, रामलखन पासवान, अरविन्द यादव आदि मौजुद थे.