डीएम और एसपी ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण

c127cbf0-4533-49d9-8d8f-68904da1648b

गजेंद्र कुमार सिंह ।

शिवहर जिला में जिला पदाधिकारी राम शंकर एवं पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार राय द्वारा पंचायत उप-निर्वाचन के दरम्यान मतदान केंद्रो का निरीक्षण किया गया।
जिले के कई प्रखंड में पंचायत उप-निर्वाचन के तहत आज कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जिले के 03 प्रखंड के 49 मतदान केंद्रों पर शांतिपूर्ण एवम उत्सव के वातावरण में मतदान किया गया।
जिला पदाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा पिपराही प्रखंड एवं तरियानी प्रखंड अंतर्गत मतदान केंन्द्रो का निरीक्षण किया गया एवं चल रहे मतदान का जायज़ा लिया गया।
सभी मतदान केंद्रों पर सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की गई है। शांतिपूर्ण, स्वच्छ, निष्पक्ष मतदान हेतु भारी संख्या में दंडाधिकारी,पुलिस पदाधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है।जो अपने अपने मतदान केंद्रों और क्षेत्रों में उपस्थित होकर विधि-व्यवस्था का संधारण कर रहे हैं।सभी असामजिक एवं उपद्रवी तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है। साथ ही उप-निर्वाचन हेतु जिला नियंत्रण कक्ष की व्यवस्था की गई है जिसके माध्यम से पल-पल की सभी मतदान केंद्रों पर मतदान सम्बंधित जानकारी भी प्राप्त की जा रही है।