नीतीश सरकार विद्यार्थियों के भविष्य के साथ कर रही है खिलवाड़: डॉ प्रेम

धीरज ।

गया। पूर्व मंत्री सह भाजपा के विधायक डॉ प्रेम कुमार ने पूरे प्रदेश समेत गया जिले के सरकारी स्कूलों में कक्षा 1 से 8 तक के बच्चों को पाठ्य पुस्तकें नहीं कराए जाने पर आश्चर्य व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग में अंधेरी नगरी चौपट राजा वाला कहावत चरितार्थ हो रही है।अप्रैल माह में ही छात्रों के लिए पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराना था लेकिन गया सहित प्रदेश के सभी जिलों में अब तक कुल नामांकित छात्रो में महज 65 प्रतिशत कुल पाठ्य पुस्तकें ही मिल पाई है।

गया जिले में शिक्षा विभाग के अंतर्गत के 24 प्रखंड के अलावा गया नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत दो प्रखंड संसाधन केन्द्र उत्तरी एवं दक्षिणी इसके अंतर्गत 60 मध्य विद्यालय एवं 71 प्राथमिक विद्यालय कार्यरत है,जहाँ छात्र- छात्राओं को पाठ्य पुस्तकों की आपूर्ति अप्रैल के बजाय मई में किया जा रहा है। वर्ग 3 एवं 8 में बच्चों को राज्य सरकार की संस्था टेस्ट बुक कमेटी के द्वारा पुस्तक की आपूर्ति नही की गई है। वर्ग 1 एवं 2 छात्रों के 3 दिन पूर्व आपूर्ति की गई है, जिससे बच्चो की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग किया है कि पूरे राज्य में छात्र के उज्ज्वल भविष्य को देखते हुए विद्यालयों में जल्द से जल्द पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध कराई जाए। बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने वाले शिक्षा विभाग के अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है।

You may have missed