पारा मेडिकल के दर्जनों छात्रों ने अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रशासकीय भवन में ताला जड़ दिया

c354ca7b-ade2-45fa-ad2c-c7b454f3aba9

मनोज कुमार ।

गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज के पारा मेडिकल के दर्जनों छात्रों ने भी आज अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर प्रशासकीय भवन में ताला जड़ दिया और घंटो प्रदर्शन करते रहे बता दे कि स्टाइपेंड समय से परीक्षा लेने सहित अपने 6 सूत्री मांगों को लेकर कृपया शंकर रहे हैं बता दें कि गया सहित पूरे बिहार में मांगों को लेकर पारा मेडिकल के छात्र आज प्रदर्शन कर रहे हैं छात्रों ने कहा कि 2 साल का कोर्स 5 साल में भी पूरा नहीं हो पा रहा है ऐसे में हम लोगों का एग्जाम और रिजल्ट समय पर नहीं हो पा रहा है किसी को लेकर आज मगध मेडिकल के प्रशासकीय भवन में ताला जड़ दिया हूं उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगे पूरी नहीं होती है तो कल मगध मेडिकल में ओपीडी को भी बंद करने का काम करूंगा, वहीं कॉलेज के प्राचार्य अरुण चौधरी ने कहा कि इनकी मांगों को रखा गया है और सरकार से इनकी मांगों को पूरा करने का अनुरोध करेंगे।