वजीरगंज में व्यख्याता के आकस्मिक निधन पर शोक

76d49a43-58c9-41c4-8317-fe3f7fd26799

शशि कुमार ।

वजीरगंज महाविद्यालय में विगत् वर्ष1982 से कार्यरत भूगोल विभागाध्यक्ष 64 वर्षीय डॉ0 राजकुमार का दिल्ली में इलाज के दरम्यान हुई आकस्मिक निधन पर बुधवार को कॉलेज परिसर में शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा की अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्य प्रो0 गीता प्रसाद सिंह ने की। मौके पर बिहार राज्य संबद्ध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी महासंघ के मगध विश्व विद्यालय इकाई अध्यक्ष प्रो0 नवल किशोर प्रसाद सिंह एवं अन्य व्याख्याताओं तथा संघ सदस्यों ने कहा कि अतरी थाना अंतर्गत् कजूर निवासी डॉ0 राजकुमार जी का निधन 15 अप्रैल को इलाज के दरम्यान हो गया। वे अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री को छोड़ गये हैं और हमने एक सच बोलने तथा न्याय के लिये लड़ने वाले और संघ के लिये समर्पित कर्मवीर को खो दिया, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। इनका आकस्मिक निधन बिहार सरकार की दोषपूर्ण शिक्षा नीति उत्तरदायी है, जिसकी भरपाई सरकार उचित मुआवजा देकर करे, इसकी विधिवत मांग संघ के माध्यम से हमलोग सरकार से करते हैं। सभा में सभी ने दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा शांति प्रार्थना की। मौके पर डॉ0 महेन्द्र कुमार, प्रो0 धीरेन्द्र कुमार, प्रो0 सुरेन्द्र सिंह, प्रो0 बांके बिहारी शर्मा, डॉ0 आशुतोष कुमार, डॉ0 हेमन्त कुमार, प्रो0 सुनिल कुमार सहित दर्जनों संघ सदस्य तथा व्याख्याता उपस्थित होकर मृतात्मा की शांति हेतु प्रार्थना की।