वजीरगंज के भरेती मुहल्ले में पानी के लिए मचा हाहाकार, समाजसेवी बुझा रहे प्यास
शशि कुमार ।
वजीरगंज प्रखंड नगर पंचायत के वार्ड संख्या 10 के भरेती मुहल्ले में नल जल योजना ठप होने से पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। इसके लिए सरकारी स्तर पर किसी प्रकार की सुविधा नहीं दी जा रही है। वाटर लेवल नीचे चले जाने के कारण सभी चापाकल पानी देना बंद कर दिया है। ऐसी स्थति में मुखिया संघ के जिलाध्यक्ष सह पतेड मंगरावा पंचायत के मुखिया राजीव रंजन कुमार उर्फ़ डब्लू यादव के द्बारा अपने निजी कोष से पानी का टैंकर से भरेती वासियों क़ो पानी मुहैया कराई जा रही है। जिसमें स्थानीय युवा समाजसेवी पंकज संजय ,मनीष कुमार कुन्नू, चंदन सहित कई समाजसेवी सहयोग कर रहे है। भरेती मुहल्ले में पानी की समस्या क़ो लेकर गय़ा जिलाधिकारी क़ो भी अवगत कराया गय़ा है जिसपर उन्होने सरकारी स्तर पर पानी का टैंकर भेजवाने का आश्वासन दिया है।