नवनिर्मित पथ को देख छात्र-छात्राओं ने जाहिर की प्रसन्नता
चंद्रमोहन चौधरी ।
सांसद महाबली के सहयोग से वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में लगा चार चांद : डॉ० मनीष
बिक्रमगंज शहर के वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय,धारूपुर को कई वर्षो के बाद पक्कीकरण मुख्य पथ नसीब हो सका। जिसके बनते ही महाविद्यालय कर्मी व हजारों छात्र-छात्राओं में खुशी की लहर दौड़ गई। जहां छात्रों ने मुख्य प्रवेश द्वारा से महाविद्यालय के मुख्य गेट तक चलते हुए महाविद्यालय में सराहनीय कार्य के लिए “थैंक्स वीकेएस कॉलेज” बोला। ज्ञात हो कि कई वर्षो से मुख्य पथ जर्जर होने के कारण आये दिन बरसात के मौसम में छात्र-छात्राओं
को कीचड़ व बहते नाली के पानी से होकर गुजरना पड़ता था। आने जाने क्रम में बहुत से छात्र-छात्रा गिरकर कीचड़ में सन तक जातें थे। लेकिन काराकाट लोकसभा सांसद महाबली सिंह के अथक प्रयास से वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय को पक्की सड़क आखिरकार मिल ही गई। जिस कार्य को छात्रहित में पूर्ण कराने के लिए भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ प्रदेश महामंत्री सह वीर कुंवर सिंह विश्विद्यालय, आरा सीनेट सदस्य डॉ० मनीष रंजन सांसद विधायक सहित नगर परिषद के अधिकारियों और प्रतिनिधियों से गुहार लगाते रहें। जिनकी बातों पर अमल करते हुए काराकाट सांसद महाबली सिंह द्वारा महाविद्यालय के प्रति ऐतिहासिक पक्कीकरण पथ का निर्माण कराते हुए वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय में चार-चांद लगा दिया है। दूसरी तरफ नए पक्कीकरण पथ को देख छात्र-छात्राओं में काफी खुशी व्याप्त है। ज्ञात हो कि विगत 16 अप्रैल को काराकाट लोकसभा सांसद के कर कमलों द्वारा मुख्य पथ का उदघाटन किया गया था। जहां सांसद ने उद्घाटन के बाद महाविद्यालय स्थित सभागार में सभा को संबोधित करते हुए बताया था कि वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय, धारूपुर रोहतास जिला अंतर्गत शिक्षा के प्रगति पथ पर बढ़ने वाला एक महत्वपूर्ण महाविद्यालय है। जहां पठन-पाठन सहित राज्य सरकार द्वारा शिक्षा क्षेत्र में किसी भी योजना का लाभ महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं को निर्धारित समय पर प्राप्त होती है। जहां महाविद्यालय को प्रगति पथ पर ले जाने में शिक्षक प्रतिनिधि डॉ० मनीष रंजन का कठिन परिश्रम काफी सराहनीय योग्य है। जबकि डॉ० मनीष रंजन ने बताया कि काराकाट सांसद जनहित व शिक्षा क्षेत्र में एक ऐतिहासिक कार्य करने वाले बिहार के लोकसभा अंतर्गत लोकप्रिय सांसद है। जिनके कार्यकाल में काराकाट लोकसभा की जनता उनके कार्य से काफी खुश हैं।