निजी विद्यालय के प्रिंसिपल ने बच्चे को बेरहमी से पीटा, पिता ने कराई प्राथमिकी

चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज,बिक्रमगंज शहर के विन्यदा एकेडमी के प्राचार्य के विरुद्ध एक 10 वीं कक्षा के एक छात्र को बेरहमी से पीटने की प्राथमिकी हुई है। यह प्राथमिकी पीड़ित बालक के पिता मकसूद आलम खां के शिकायत पर प्राचार्य के के सिंह के विरुद्ध हुई है। प्राथमिकी में मकसूद आलम ने आरोप लगाया है कि गुरुवार की देर शाम जब वे अपनी दुकान बंद करके अपने घर लौटे तो उनका पुत्र 15 वर्षिय मबरूर आलम फफक फफक कर रोने लगा। उसने बताया कि उनकी कक्षा में जब अंग्रेजी शिक्षक आए तो बच्चे हल्ला करने लगे। उन्होंने प्राचार्य से इसकी शिकायत किया तो प्राचार्य आए और सभी लड़कों को ग्राउंड में लाकर फाइबर स्टीक से पीटने लगे। इसके बाद अपने चेम्बर में ले जाकर वहां भी मारपीट किया। घटना के दूसरे दिन भी बच्चे के शरीर पर कई जगह छड़ी के बड़े बड़े जख्म के निशान हैं।
प्रिंसिपल ने बच्चों से एक कागज पर लिखवाया भी कि इसके बाद विद्यालय से निष्कासित कर देंगे और लाइफ खराब करने की धमकी दिए, जिससे बच्चा काफी सहमा हुआ है और भयभीत है। पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल भेजा है और जख्म प्रतिवेदन की मांग की है। वहीं इस संबंध में प्राचार्य के के सिंह ने बताया कि वे अभी अपनी बीमार पत्नी का इलाज कराने पटना आए हैं। उन्होंने बताया कि कुछ बच्चे अनावश्यक हल्ला कर रहे थे जिसके लिए उन्हें समझाने व डराने के दौरान कुछ चोट आई होगी। उनकी मंशा बच्चों को जख्म देना नहीं एक सभ्य नागरिक बनाने की रहती है। वे लौटकर अभिभावक से इस संबंध में बात करेंगे।