टिकारी में दक्षिण बिहार अंचल गया संच की बैठक संपन्न

विश्वनाथ आनंद ।
टिकारी (बिहार)- टिकारी में दक्षिण बिहार अंचल गया संच की बैठक पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन के आवास पर आहूत किया गया. जिसकी अध्यक्षता माता समिति अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन किया. बैठक के दौरान माता समिति संच टिकारी, महिला समिति सशक्तिकरण एवं पंचमुखी शिक्षा, पर्यावरण रक्षा, जल संचय ,रसोई के स्वास्थ्य खजाना, बर्तन का प्रयोग पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया. उन्होंने आगे कहा कि पंचमुखी शिक्षा भारतीय संस्कृति धर्म संस्कार एवं जागरूकता, पर्यावरण रक्षा पेड़ लगाना, घर-घर तुलसी का पौधा, साफ सफाई, जल संचय- पंसोखा ,वारिस का पानी का संचय, रसोई में स्वास्थ्य खजाना- रसोई से स्वास्थ्य का देखरेख और सावधानी, बर्तन का प्रयोग -मिट्टी के बर्तन ,लोहा, पीतल, तांबा के बर्तन का प्रयोग करने की जरूरत है.
बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारी एवं समिति प्रभाग पी3 के प्रभारी मां डॉ मंजू शर्मा, संभाग दक्षिण बिहार उपाध्यक्ष श्रीमती किरण अग्रवाल, राष्ट्रीय महिला प्रमुख श्रीमती चंद्रकांता शर्मा, संभाग दक्षिण बिहार महिला प्रमुख मीरा देवी, संच महिला समिति अध्यक्ष श्रीमती सिंधु जैन एवं सभी संच महिला समिति सदस्य प्रीति जैन, स्मृति जैन, माया सिंह, कामना शर्मा, रिंकू शर्मा ,संगीता गुप्ता, सुनीता देवी, सुनीता शर्मा ,अमृता वर्मा ,हेमा गुप्ता ,चंद्रमणि देवी, सरिता प्रियदर्शी ,निशा कुमारी, कांति देवी, मीना देवी का नाम मुख्य रूप से शामिल है.