मोहर्रम पर्व को लेकर शेरघाटी में निकाली गई फ्लैग मार्च

संवाददाता ।
शेरघाटी।आपसी सद्भावना व सौहार्दपूर्ण पूर्ण वातावरण में त्योहार मनाये जाने को।लेकर शुक्रवार को शेरघाटी एएसपी शैलेंद्र सिंह एवं थानाध्यक्ष अजित कुमार के नेतृत्व में शहर में निकाला गया फ्लैग मार्च अप्रैल मार्च यह मार्च थाना परिसर से मुख्य मार्ग होते हुए लिपगंज चट्टी रोड, काली मंदिर, जेपी चौक, राम मंदिर, बढ़ई टोला,
लोदी सहीद, सोनार टोली मोहल्ला होते हुए हटिया मोहल्ला से रंगलाल हाई स्कूल के मैदान गया। उक्त दौरान के पुलिस पदाधिकारी के पुलिस बल के लोग शामिल रहे।