शिकायतों के समाधान हेतु अनुश्रवण कोषांग गठित

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। विभिन्न स्तर पर आम जनों से प्राप्त होने वाली शिकायतों, विभिन्न डैस बोर्ड तथा जनता दरबार में प्राप्त होने वाले मामलों के त्वरित समाधान एवं अनुश्रवण हेतु जिला पदाधिकारी नवीन कुमार ने अनुश्रवण कोषांग का गठन करते हुए सम्यक् निवारण को सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है। अपर समाहर्ता सह जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी को अनुश्रवण कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है।

जो जिले के सभी विभागीय पदाधिकारीयों से समन्वय स्थापित कर मामलों का त्वरित निष्पादन सुनिश्चित कराएंगे। वहीं कोषांग के माध्यम से आम जनों से प्राप्त होने वाले शिकायतों के निवारण एवं सतत अनुश्रवण के लिए भी संबंधित पदाधिकारीयों को निर्देशित किया जाएगा।

You may have missed