जनता दरबार के पहले दिन डीएम ने 33 लोगों की सुनी फरियाद, विधि सम्मत कार्रवाई के दिए निर्देश
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। राज्य की जन कल्याणकारी योजनाओं तथा प्रशासन को सुदृढ़ व संवेदनशील बनाने हेतु सरकार के निर्देश पर आयोजित होने वाले जनता दरबार में नए जिलाधिकारी नवीन कुमार ने शुक्रवार को पहले दिन 33 लोगों की समस्याएं सुनी। इस दौरान आवेदकों द्वारा अपनी समस्याओं से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया। जिसके बाद डीएम ने प्राप्त शिकायतों के निवारण हेतु संबंधित विभाग के पदाधिकारियों से तत्काल दूरभाष पर जानकारी लेते हुए नियमानुसार कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। इसके साथ हीं उन्होंने जनता दरबार में प्राप्त होने वाले शिकायतों के त्वरित समाधान और अनुश्रवण हेतु सभी आवेदनों को अनुश्रवण कोषांग को प्रेषित करने का भी निर्देश जारी किया है। जनता दरबार में प्राप्त होने वाले आवेदनों में प्रमुखतः स्वास्थ्य, शिक्षा, विद्युत, अंचल, बैंकिंग, अनुमंडल एवं पुलिस विभाग से संबंधित मामले शामिल रहे। जनता दरबार के दौरान अपर समाहर्ता चन्दशेखर सिंह, जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी संजय सिन्हा एवं विशेष कार्य पदाधिकारी राहुल कुमार सहित अन्य आवेदक उपस्थित रहे।