जातीय जनगणना के विरोध में मुख्यमंत्री का जलाया गया पुतला
दिवाकर तिवारी ।
रोहतास। बिहार सरकार द्वारा जातीय जनगणना के आंकड़े सार्वजनिक किए जाने के बाद पूरे प्रदेश में लगातार कई वर्गों द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है। कोई आंकड़े को अधूरा बता रहा है तो कोई इसे पूरी तरह गलत बता रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को भी जिला मुख्यालय सासाराम के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर मौर्य शक्ति के बैनर तले जातीय जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। इस दौरान जातीय जनगणना के आंकड़ों के विरोध में नारे लगाए गए तथा बिहार सरकार के खिलाफ भी नारेबाजी की गई।
विरोध प्रदर्शन कर रहे मौर्य शक्ति के लोगों ने बताया कि जातीय जनगणना में काफी त्रुटि है। जिसकी न्यायिक जांच होनी चाहिए। जातीय जनगणना में काफी त्रुटि के वावजूद भी सरकार द्वारा इसे प्रकाशित कर दिया गया। जो बिल्कुल गलत है। मौर्य शक्ति की रोहतास जिला ईकाई इसका विरोध करता है तथा पुनः न्यायिक प्रक्रिया के साथ घर-घर व गांव गांव जनगणना कराने की मांग करती है। उन्होंने कहा कि मौर्य शक्ति के मांगों का अगर पूरा नहीं किया गया तो पूरे बिहार में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।