कुख्यात अपराधी सत्येंद्र नट मध्यप्रदेश के कटनी से गिरफ्तार

दिवाकर तिवारी,

रोहतास। मध्य प्रदेश पुलिस की मदद से रोहतास पुलिस ने जिले के एक कुख्यात अपराधी सत्येंद्र नट को कटनी से गिरफ्तार कर लिया है। इस संदर्भ में जिले के डेहरी स्थित अनुमंडल पुलिस कार्यालय में गुरुवार को प्रेसवार्ता के दौरान जानकारी देते हुए डेहरी एसडीपीओ विनीता सिन्हा ने बताया कि गुप्त सूचना मिली की टॉप 10 सूची में शामिल कुख्यात अपराधकर्मी सत्येंद्र नट चेन्नई गया एक्सप्रेस ट्रेन से आ रहा है। जिसको देखते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार के निर्देश पर अकोढ़ी गोला थानाध्यक्ष, डीआइयू और एसटीएफ की संयुक्त टीम गठित की गई तथा गठित विशेष टीम ने कई कांडों में फरार चल रहे कुख्यात अपराधी सत्येंद्र नट को मध्यप्रदेश के कटनी रेलवे स्टेशन पर चेन्नई गया एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद रोहतास पुलिस द्वारा गिरफ्तार अपराधी सत्येंद्र नट को उसी ट्रेन से रोहतास लाया गया। एसडीपीओ ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी सत्येंद्र नट पर काराकाट, अकोढी गोला, नासरीगंज, राजपुर, इंद्रपुरी सहित अन्य थानों में लूट, चोरी, डकैती, रंगदारी एवं आर्म्स एक्ट के कई मामले दर्ज हैं। गिरफ्तार अपराधकर्मी सतेंद्र नट रोहतास जिले के राजपुर थाना क्षेत्र के सखरा का रहने वाला है।
वहीं विनीता सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार अपराधकर्मी सत्येंद्र नट की गिरफ्तारी रोहतास पुलिस के लिए एक बड़ी उपलब्धि है तथा गिरफ्तार अपराध कर्मी से रोहतास पुलिस पूछताछ कर रही है। जिससे कांड में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जा सके।

You may have missed