पपीता व्यवसाई की गोली मारकर हत्या, 2 अन्य घायल

दिवाकर तिवारी ।

रोहतास। जिला मुख्यालय सासाराम के आलमगंज मुहल्ले में रविवार की देर शाम आपसी झड़प में एक व्यवसाई की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जबकि इस घटना में गोली लगने से दो अन्य लोग भी घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि आलमगंज स्थित एक दुकान पर किसी बात को लेकर दो पक्षों में विवाद उत्पन्न हो गया। इसी दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों पर फायरिंग कर दी। जिसमें पठान टोली निवासी अफरोज आलम उर्फ चीकू की मौत हो गई तथा उसके साथी सानू और चांद घायल हो गए। आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां चिकित्सकों की देखरेख में उनका इलाज चल रहा है। मृतक अफरोज आलम को पेट में गोली मारी गई है जबकि घायलों को पैर में गोली लगी है। वहीं घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची नगर थाने की पुलिस ने भी मामले की जांच शुरू कर दी है तथा घायलों के बयान के आधार पर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। इस संदर्भ में घटना की पुष्टि करते हुए रोहतास एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम नगर थाना क्षेत्र के आलमगंज मोहल्ले में अंडा खाने के विवाद को लेकर एक ही समुदाय के दो पक्ष आपस में भीड़ गए तथा गोलीबारी में एक युवक की मौत के साथ दो लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि फिलहाल घटना को लेकर कोई आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है लेकिन पुलिस अपने स्तर से मामले की जांच में जुट गई है।

You may have missed