जिलाधिकारी ने नगर निगम कार्यालय में पहुच कर जायजा लिया

धीरज ।

गया‌जिला पदाधिकारी गया डॉ त्यागराजन एसएम द्वारा जाति आधारित जनगणना का डाटा को पोर्टल पर किये जा रहे एंट्री एवं सिंक्रोनाइज के संबंध में स्वयं नगर निगम कार्यालय में पहुच कर जायजा लिया गया है। उप नगर आयुक्त को निर्देश दिया कि सभी प्रगणक के साथ अटैच जोड़ा किए गए डाटा एंट्री ऑपरेटर को, ताकि डाटा एंट्री तेजी से बिना त्रुटि का हो सके। वैसे प्रगणक जो समय पर नहीं आ रहे हैं उन्हें निगम कार्यालय में बनाए गए नियंत्रण कक्ष के माध्यम से सूचना देते हुए डेटाबेस एंट्री करवाने को कहा है। उन्होंने निर्देश दिया कि गर्मियों को ठीक से लगातार कम करें इसके लिए निरंतर निगरानी करें। जैसे-जैसे डाटा एंट्री हो रहा है उसे साथ-साथ सिंक्रोनाइज भी करें।
इसके बाद समाहरणालय सभगार में सभी चार्ज पदाधिकारी, सहायक चार्ज पदाधिकारी, प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से समीक्षा बैठक करते हुए किये जा रहे इंर्टी कि अद्यतन जानकारी लेते हुए आवश्यक निर्देश दिए हैं। बांके बाजार, इमामगंज, बेलागंज एवं फतेहपुर में काफी प्रगति से एंट्री करवाया जा रहा है। सभी पदाधिकारी को कहा कि किसी भी प्रगणक का एंट्री ना छूटे या सुनिश्चित करावे। सभी चार्ज पदाधिकारी पूरी बारीकी से मॉनिटरिंग करें। सभी पदाधिकारियों को कहा कि जिला में आईटी सेल पूरी प्रभावशाली रूप से कार्य चल रहा है। यदि किसी को तकनीकी समस्या होती है तो तुरंत आईटी मैनेजर से संपर्क करते हुए समस्या का समाधान करें। सभी नगर निकाय एवं चार्ज पदाधिकारी के पास पर्याप्त संख्या में ऑपरेटर उपलब्ध करवाया गया है।

You may have missed