पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन के निर्देश पर हथियार के साथ अपराधी गिरफ्तार: –

रजनीश कुमार,
जहानाबाद जिले के बिशुनगंज थाना क्षेत्र के पंचमई गांव से पुलिस ने अपराधी राजनंदन यादव के घर से दो अवैध देशी राइफल के साथ गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की पंचमई गांव निवासी राजनंदन यादव अपने घर में दो अवैध देशी राइफल छिपाकर रखे हुए हैं.
जिससे यह कोई भी बड़ा आपराधिक घटना को अंजाम दे सकता है.
इस सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन के निर्देश पर पुलिस सक्रिय हुई और समय रहते हुए इस अपराधी की गिरफ्तारी हो सकी..
वही पुलिस अधीक्षक दीपक रंजन द्वारा आज संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया गया था.
संवाददाता सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक ने कहा अपराधियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और आगे भी अपराधियों और असामाजिक तत्वों की धरपकड़ जारी रहेगी।।