आशा कार्यकर्ताओं ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी पर विभिन्न मांगों को लेकर दिया धरना, नारेबाजी भी की ll
अर्जुन केशरी,
गया/डोभी -बिहार राज्य चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के बैनर तले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र डोभी के मुख्य द्वार पर बुधवार के दिन आशा कर्मियों ने एक दवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन आशा हेमंती एवं देवंती कुमारी की अध्यक्षता में की गई। बिहार राज्य आशा एवं आशा फैसिलिटेटर संघ के आवाहन पर बुधवार के दिन धरना प्रदर्शन किया गया है। आशा कर्मियों ने बताइ आशा कार्यकर्ता, आशा फैसिलिटेटर को राज्य निधि एक हजार रुपए मासिक संबंधी सरकारी संकल्प में अंकित पारितोषिक शब्द को बदलकर नियत मासिक मानदेय किया जाए और इसे बढ़ाकर दस हजार रुपए किया जाए। वही अश्विन पोर्टल से भुगतान शुरू होने के पूर्व का सभी बकाया राशि का भुगतान किया जाए। कोरोना काल की ड्यूटी के लिए सभी आशा फैसिलिटेटर एवं आशा कर्मी को दस हजार रुपए करोना भत्ता भुगतान किया जाए। आशा कार्यकर्ता आशा फैसिलिटेटर को भी सामाजिक सुरक्षा योजना/ पेंशन योजना का लाभ दिया जाए। जब तक नहीं किया जाता है तब तक रिटायरमेंट पैकेज के रूप में एकमुश्त दस लाख का भुगतान किया जाए। कोरोना से मृत आशा, आशा फैसिलिटेटर को राज्य योजना का चार लाख और केंद्रीय बीमा योजना का पांच लाख राशि का भुगतान किया जाए। सहित तमाम मांगों को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पूर्व के प्रस्ताव के अनुसार 12 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाने की बात बताई। मौके पर साधना कुमारी, रीता देवी, सीता कुमारी, रोशन आरा, रिंकू कुमारी, आशिया खातून सहित काफी संख्या में आशा कर्मी मौके पर धरना प्रदर्शन में शामिल हुईं।