एएस कालेज में किया गया सेहत केंद्र की स्थापना ll
चंद्रमोहन चौधरी, बिक्रमगंज
एंकर-एएस कालेज बिक्रमगंज में सेहत केंद्र की स्थापना की गई। जिसका उद्घाटन अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल और महाविद्यालय के प्रशासक सह भूमि उप समाहर्ता अविनाश कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से किया। मुख्य अतिथि अनुमंडलीय अस्पताल बिक्रमगंज के उपाधीक्षक डॉ ओम प्रकाश थे। गौरतलब हो कि केंद्र की स्थापना के लिए बिहार सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय ने राशि प्रदान की है। इस केंद्र की नोडल अधिकारी डॉक्टर चिंटू पूर्व विभागाध्यक्ष राजनीतिशास्त्र के द्वारा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। डॉ ओम प्रकाश ने बताया कि जिले के हर महाविद्यालय में सेहत केंद्र खोलने की योजना है। सम्भवतः रोहतास जिला में पहला कॉलेज यह है जहां सेहत केंद्र का शुभारम्भ हुआ। इसके लिए उन्होंने महाविद्यालय प्रशासन और सभी शिक्षक और कर्मचारियों छात्र छात्राओं को बधाई दी। उन्होंने बताया कि फर्स्ट ऐड के रूप में यह केंद्र सभी के लिए काम आएगा। प्रशासक अविनाश कुमार सिंह ने भी सभी को हार्दिक बधाई दी और कार्यक्रम के आयोजन के लिए डॉक्टर चिंटू को विशेष रूप से धन्यवाद दिया। सैकड़ों की संख्या में छात्रों ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और सहयोग किया। साथ ही आज विश्व जनसँख्या दिवस के अवसर पर एक साइकिल रैली भी निकाली गई। छात्रों और छात्राओं की संयुक्त रैली को अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल और प्रशासक अविनाश कुमार सिंह ने हरी झंडी दिखाकर कॉलेज कैम्पस से रवाना किया। यह रैली शहर के तेंदुनी चौक से गुज़रते हुए फिर कॉलेज कैम्पस में आयी। जहा सभी प्रतिभागी का प्रमाणपत्र दिया गया। जिसे पाकर छात्रों में खुशी देखी गई। कार्यक्रम में मुख्य रूप से कॉलेज के पूर्व प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह, प्रो सूफिया परवीन, प्रो शशि भूषण, प्रो संतोष कुमार, प्रो अनिल कुमार, प्रो पंकज कुमार आदि सहित शिक्षकेतर कर्मचारी अरुण कुमार सिंह, अक्षय कुमार प्यारे जी, सत्येंद्र पांडेय, विनोद कुमार सिंह, कामेंद्र कुमार सहित सभी शिक्षक और कर्मचारी उपस्थित थे।