एससी एसटी एक्ट मामले में शेरघाटी नगर परिसद उप चैयरमैन ने कराया मुकदमा दर्ज।

संवादाता,

शेरघाटी।एससी एसटी एक्ट मामले में नगर परिषद शेरघाटी के उप चेयरमैन तालकेश्वर चौधरी उर्फ बोला चौधरी ने सोमवार को गाली गलौज, मारपीट एवं जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने के आरोप में केस दर्ज किया है. उन्होंने पुलिस से कहा कि जानवर के चारा की कुट्टी खरीदने मिल पर सोनेखाप गांव गए हुए थे. पहले से वहां मौजूद वेंकटेश कुमार यादव बेवजह मुझे गाली गलौज वह जाति सूचक शब्दों का उपयोग करने लगा. जब हमने उससे कुछ पूछना चाहा तो वह आग बबूला हो गया, और मेरे साथ मारपीट करने लगा. उसने मेरा गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया. कुट्टी मिल पर मौजूद रहे लोगों ने मेरी जान बचाई. उन्होंने पुलिस को बताया कि चुनाव जीतने के बाद से वह जहां मिलता है. मेरे साथ इस प्रकार अभद्रता करता रहता है और हमसे रंगदारी में एक लाख रुपए मांगता है. पैसे नहीं देने पर वह बार-बार जान से मार देने की धमकी देता है. पुलिस ने उप चेयरमैन के शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दिया है. सब इंस्पेक्टर शंभू कुमार ने बताया कि पुलिस ने उप चेयरमैन के आवेदन पर मुकदमा दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दिया है. जांच के उपरांत दोषी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी

You may have missed