विहिप व बजरंग दल द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन,26 लोगों ने किया रक्तदान ll
संतोष कुमार,
रजौली- मुख्यालय स्थित अनुमंडलीय अस्पताल में रविवार को छत्रपति शिवाजी सेवा संस्थान के सचिव जितेंद्र प्रताप जीतू के नेतृत्व में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के सहयोग से रक्त शिविर का आयोजन किया गया।इस दौरान बजरंग दल के प्रखण्ड संयोजक पिन्टू वर्मा के सहयोग से 26 बजरंगी ने रक्तदान किया।प्रखण्ड संयोजक ने बताया कि भगवान महावीर आयुर्विज्ञान संस्थान अस्पताल पावापुरी के रक्त केन्द्र के लैब टेक्नीशियन अभिषेक आनन्द व मो अफरोज आलम,वार्ड ब्यॉय विजय कुमार,एम्बुलेंस ड्राइवर बालचन्द राम व ईएमटी राजू कुमार के द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर का उद्घाटन के दौरान जितेंद्र प्रताप जीतू,भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव शांडिल्य उर्फ गगन व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि प्रमोद कुमार चन्द्रवंशी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।साथ ही सभी लोगों को नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि द्वारा अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस दौरान बजरंग दल के सुरक्षा प्रमुख राजा सिंह,सह संयोजक संदीप वर्मा व बिट्टू कुमार मौजूद रहे।रक्तदान शिविर में प्रत्येक लोगों ने 350 एमएल रक्तदान किया।साथ ही कहा कि रक्तदान शिविर में धनंजय वर्णवाल,न्यूटन कुमार,गौरव कुमार,सोनू सिंह,गोपाल सिंह,बब्लू पंडित,सुनील वर्मा व निशांत कुमार के अलावे अन्य बजरंगी ने रक्तदान किया।रक्तदान के बाद रक्तदानकर्ताओं को जूस,मिठाई व फल आदि दिया गया।प्रखण्ड संयोजक ने बताया कि नियमित रक्तदान से आयरन लेवल ठीक रहता है,जरूरतमंदों को रक्त मिल पाना सम्भव हो पाता है,रक्तदान से मानिसक स्वास्थ्य पर अच्छा असर पड़ता है,रक्त प्रवाह बेहतर होता है,रक्तदान शिविर में निःशुल्क शारीरिक जांच में ब्लड प्रेशर व हीमोग्लोबिन,प्लस आदि की जांच की जाती है।साथ ही कहा कि रक्तदान से लोगों को एक-दूसरे के साथ जोड़ता है। खासतौर पर ऐसे रक्तदान अभियान सामाजिक आयोजनों के रूप में चलाए जाते हैं।इससे एकजुटता टीमवर्क और समाज कल्याण की गतिविधियों को बढ़ावा मिलता है।