संत एस एन ग्लोबल स्कूल में सम्पन्न हुआ वन महोत्सव ll
चंद्रमोहन चौधरी,
बिक्रमगंज- पेड़ हमारे लिए सांस छोड़ते हैं ताकि जीवित रहने के लिए हम उसे सांस के रूप में ग्रहण कर सकें। ‘इसी थीम के साथ संत एस एन ग्लोबल स्कूल में एक जुलाई से चल रहे वन महोत्सव सप्ताह का शनिवार को समापन हो गया। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए विद्यालय की प्राचार्या सुखविंदर कौर ने कहा कि विगत सप्ताह भर से चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम का शनिवार को समापन नहीं बल्कि हमारे सम्पूर्ण जीवन के लिए इस महोत्सव का आगाज़ हुआ। पेड़-पौधे हमारे जीवन के पर्याय है, यह बात हम सभी जानते हैं फिर भी हमारी धरती धीरे-धीरे हरियालीविहीन होती जा रही है। वृक्षों के काटे जाने और नए वृक्ष नहीं लगाए जाने का दुष्परिणाम हम सभी असहनीय गर्मी और पानी की कमी, प्रदूषित वातावरण के रूप में भोग रहे हैं। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने नृत्य, गीत, नाटक, संवाद और चित्रकला के माध्यम से जनजीवन को वृक्षों के प्रति संवेदनशील होने, उनकी उपयोगिता को बताने का प्रयास किया। पूर्व प्राथमिक के परिप्रेटरी – एक के छात्रा आरोही, आदिबा कलाम, रीतिका, स्वाति ने ‘ना काटो मुझे’ गीत के साथ बेहद कारुणिक ग्रुप डांस प्रस्तूत किया। वहीं परिप्रेटरी-दो के छात्र दिव्यांशी, गौरी, मकसूद, यशराज आदि ने ‘पेड़ लगाओ’ गीत के साथ ग्रुप डांस प्रस्तुत किया। कक्षा पांच के अंकुर, हिमांशु, सायबा, ज्योति, ओजस्वी तथा कक्षा छः के छात्र प्राची, फविहा तब्बसुम, सब्बा परवीन, अमित, स्वराज्य आदि ने एकांकी और नाटक प्रस्तुत कर आम आवाम को वृक्षों और वन की महत्ता को समझाया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं और कर्मियों ने विद्यालय के प्रांगण में अपने तथा अपने प्रियजनों के नाम से वृक्षारोपण किया।