अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के अवसर पर टेकारी एकल सिलाई सेंटर में योग शिविर का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद ।
टेकारी (गया)- अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के शुभ अवसर पर टिकारी एकल सिलाई सेंटर में योग शिविर का आयोजन किया गया . जिसमें आसान, प्राणायाम प्रैक्टिस कराया गया , एकल संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद ने मीडिया के समक्ष बताया कि योग जीवन का बहुत महत्वपूर्ण हिस्सा है, इसे लगातार अभ्यास करने से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है .ये रोगमुक्त के साथ – साथ बौद्धिक स्तर पर मानव को सशक्त, शांत और ओजस्वी बनाता है .जिसमे योग शिक्षक कामाख्या नारायण द्वारा मंत्रो उच्चारण के साथ योग अभ्यास शुरू किया गया .जिसमें ताड़ासन, बृक्षासन , त्रिकोनासन, उष्ट्रासन, कपालभाति, अनुलोमविलोम और भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया , जिसमे एकल संच अध्यक्ष गणेश प्रसाद, एकल सचिव शिवबल्लभ मिश्रा , उपाध्यक्ष शशि प्रियदर्शी, राजकुमार पासवान, कुमारी छायावती, संजना कुमारी,महारानी कुमारी, रिया कुमारी, रेशमी कुमारी, राखी कुमारी, काजल कुमारी अमृता कुमारी, चांदनी कुमारी , संगीता कुमारी, सलमा प्रवीण, गुड़िया कुमारी , खुशबू कुमारी आदि छात्रा मौजूद थे .

You may have missed